Homeदेशदिल्ली क्राइम ब्रांच ने ISI से जुड़े हथियार गिरोह का किया भंडाफोड़......

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ISI से जुड़े हथियार गिरोह का किया भंडाफोड़… अजय, मंदीप, दलविंदर और रोहन गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह गैंग तुर्की और चीन में बनी हाई-एंड पिस्तौलें सप्लाई कर रहा था, जिन्हें ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से पंजाब लाया जाता था और फिर अलग-अलग राज्यों में अपराधियों को बेचा जाता था.

Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आज यानी कि शनिवार, 22 नवंबर को एक बड़े इंटरनेशनल हथियार तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसका पाकिस्तान की ISI से लिंक होने का शक है. क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान की ISI से जुड़े एक इंटरनेशनल हथियार तस्करी नेटवर्क का हिस्सा होने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अजय (Ajay), मंदीप (Mandeep), दलविंदर (Dalvinder) और रोहन (Rohan) के तौर पर हुई है.

‘हथियार ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से पंजाब लाया जाता था’

दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह गैंग तुर्की और चीन में बनी हाई-एंड पिस्तौलें सप्लाई कर रहा था, जिन्हें ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से पंजाब लाया जाता था और फिर अलग-अलग राज्यों में अपराधियों को बेचा जाता था.

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने 10 एडवांस्ड विदेशी पिस्टल और 92 जिंदा कारतूस बरामद किए है. इन पर आरोप है कि वे ये हथियार दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और दूसरे इलाकों में एक्टिव गैंग को सप्लाई करते थे. गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो पंजाब के हैं.

हथियार दिल्ली में पहुंचाने का था प्लान

पुलिस ने आगे कहा कि ये हथियार कई बदनाम गैंग के लिए थे, जिनमें लॉरेंस बिश्नोई, बंबिहा, गोगी और हिमांशु भाऊ के गैंग शामिल हैं. एक अधिकारी ने कहा कि ये हथियार बॉर्डर पार से ड्रोन का इस्तेमाल करके भारत में भेजे जा रहे थे. साथ ही तस्कर दिल्ली में इस खेप को पहुंचाने की योजना बना रहे थे.

कई मॉडर्न हथियार बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, खास इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर हमें जानकारी मिली थी कि हथियारों का एक कंसाइनमेंट दिल्ली में डिलीवर किया जाना है. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने रोहिणी इलाके में जाल बिछाते हुए उन्हें रोका और तुर्की और चीन में बने मॉडर्न हथियार बरामद किए.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe