दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर, बढ़ रही ठंड, गिर रहा पारा

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इस समय प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. दिल्ली के कई इलाकों में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. दिल्ली की वायु गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में बनी हुई है. शुक्रवार की सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 369 रहा.

इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग दिल्ली के मौसम को लेकर एक और अनुमान लगाया है. आईएमडी (IMD) ने राजधानी में शुक्रवार को हल्का कोहरा रहने का अनुमान जताया है. आईएमडी (IMD) के अफसरों ने बताया कि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ रही है और तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है. गुरुवार, 21 नवंबर को दिल्ली में 10.2 डिग्री सेल्सियस के साथ इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. आईएमडी (IMD) के मुताबिक, इससे एक दिन पहले यानी बुधवार रात का तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मंगलवार रात को न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का दूसरा और तीसरा सबसे कम तापमान वाला दिन रहा.

आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि के दौरान साल 2023 में तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस और 2022 में 11.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. कोहरे की चादर में लिपटे और सर्द हवा से परेशान शहर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य तापमान से 0.8 डिग्री कम है. आईएमडी (IMD) के मुताबिक, दिन के समय ह्यूमिडिटी का लेवल 80 से 64 फीसदी के बीच रहा.

राजधानी दिल्ली इस समय भारत का सबसे प्रदूषित शहर है. यहां का औसत PM 2.5 लेवल 243.3 माइक्रोग्राम/ घन मीटर है और सप्ताह-दर-सप्ताह पॉल्यूशन में 19.5 फीसदी की वृद्धि हुई है. ‘रेस्पायर लिविंग साइंसेज’ की एयर क्वालिटी एनालिसिस रिपोर्ट के मुताबिक, वायु गुणवत्ता के मामले में शहरों की लिस्ट में दिल्ली 281वें स्थान पर सबसे नीचे है. ‘रेस्पायर लिविंग साइंसेज’ की तरफ से 3 से 16 नवंबर तक 281 शहरों में पीएम 2.5 के लेवल का विश्लेषण किया.

वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (Air Quality Early Warning System) के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आई है. बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से लेकर 8-12 डिग्री सेल्सियस के बीच तक रहा.

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe