दिल्ली पुलिस ने ‘सुल्ली डील’ और ‘बुल्ली बाई’ ऐप मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों ऐप के मुख्य आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. बुल्ली बाई ऐप मामले के आरोपी नीरज बिश्नोई के खिलाफ धारा 153ए, 153बी, 354ए, 509 आईपीसी आर/डब्ल्यू 66, 67 आईटी एक्ट के तहत 2000 पेज का चार्जशीट दाखिल की है.
वहीं, ‘सुल्ली डील’ ऐप मामले के आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर के खिलाफ धारा 153ए, 153बी, 354ए(3) आईपीसी आर/डब्ल्यू 66, 67 आईटी एक्ट के तहत 700 पेज का चार्जशीट दाखिल की है.
बता दें कि ‘बुल्ली बाई’ और ‘सुल्ली डील’ ऐप मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशंस यूनिट कर रही है. अपमानजनक सुल्ली डील्स मोबाइल ऐप जुलाई 2021 में सामने आई थी, जहां मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें उनकी सहमति के बिना ऐप पर नीलामी के लिए डाल दी गई थीं. छह महीने बाद, मुस्लिम महिलाओं को परेशान करने और उन्हें निशाना बनाने की एक और घटना तब सामने आई जब दिल्ली की एक महिला पत्रकार ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि मोबाइल एप्लिकेशन पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.