Delhi Blast Update: देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास बीते सोमवार को हुए धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के दौरान एक और घायल व्यक्ति की मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान बिलाल के रूप में हुई है.
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई बिलाल की मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज यानी कि गुरुवार सुबह अस्पताल से बिलाल की मौत की सूचना मिली. अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम दिन में बाद में किया जाएगा.
बिलाल की मौत के बाद अब सोमवार की शाम हुए जोरदार धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है, जबकि कई घायलों का अभी इलाज चल रहा है.
पुलिस तीसरी संदिग्ध कार की तलाश में जुटी
बता दें कि सोमवार शाम लाल किले के पास एक सफेद हुंडई i20 कार में जोरदार धमाका हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे. जांच के दौरान अधिकारियों को दूसरी लाल फोर्ड इकोस्पोर्ट कार फरीदाबाद में मिली थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, कई सुरक्षा एजेंसियां उस तीसरी कार की तलाश में जुटी हैं, जिसके लाल किले के पास हुए धमाके से जुड़े होने की आशंका है.
दिल्ली–NCR समेत आसपास के राज्यों में तलाशी जारी
हालांकि, तीसरी कार, जो मारुति ब्रेज़ा होने की आशंका है, अभी तक नहीं मिल पाई है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को शक है कि “अभी तक नहीं मिली तीसरी कार का इस्तेमाल आरोपियों ने मौके की जांच (रेकी) या भागने के लिए किया होगा. पुलिस की कई टीमें इस कार की तलाश में लगी हुई हैं.” उन्होंने बताया कि मारुति ब्रेज़ा की खोज दिल्ली–NCR और आसपास के राज्यों में की जा रही है.

