दिल्ली में आज कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए मामले, संक्रमण दर बढ़कर 19.6 फीसदी तक पहुंचा

दिल्ली में कोरोना के मामले आज 20 हजार का भी आंकड़ा पार कर गया है, जैसा कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आशंका भी जताई थी.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 20,181 नए कोरोना के मामले मिले हैं. जबकि संक्रमण दर बढ़कर 20 फीसदी के करीब पहुंच गया है, जो असल में 19.60% संक्रमण दर है. यानी सैंपल के बाद हर पांचवां मरीज पॉजिटिव पाया गया है.

एनडीटीवी खबर के अनुसार, 5 मई के बाद 1 दिन में सबसे ज्यादा नए मामले मिले हैं. 9 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया है. राजधानी में पिछले 24 घंटों में 7 मरीजों की मौत हुई है.

एनडीटीवी खबर के अनुसार, एक दिन में 20 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमण दर 19 फीसदी के पार हो गई है. 24 घंटे में 20,181 नए मामलों की बात करें तो ये करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले है. इससे पहले 5 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले मिले थे. तब 5 मई 20,960 केस दर्ज हुए थे. 19.60 फीसदी के साथ कोरोना संक्रमण दर भी करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा हो गई है. संक्रमण दर 9 मई के बाद से सबसे ज्यादा स्तर पर है. 9 मई को 21.66% थी पॉजिटिविटी. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 48,178 हो गी है. करीब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा है. 18 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज राजधानी में हो गए हैं. ये आंकड़ा 18 मई को 50,163 था.

एनडीटीवी खबर के अनुसार, दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 1586 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 106 कोविड संदिग्ध हैं और 1480 कन्फर्म कोरोना मरीज हैं. इन कुल 1480 मरीजों में 1308 दिल्ली से हैं और 172 दिल्ली से बाहर के हैं. इनमें से 375 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर एडमिट किया गया है, जिनमें से 27 मरीज गम्भीर स्थिति में वेंटिलेटर पर एडमिट हैं, जबकि 279 कोरोना मरीज ICU में हैं, दिल्ली कोरोना बुलेटिन के अनुसार डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल्स में 14,106 बेड्स में से 1586 पर मरीज हैं और 88.76% बेड खाली हैं. कोविड केयर सेंटर्स में 4,482 बेड में से 588 पर मरीज हैं और 86.88% बेड खाली हैं, जबकि कोविड हेल्थ सेंटर्स में 132 बेड में से 20 पर मरीज हैं और 84.85% बेड खाली हैं.

सक्रिय मामले: 48,178
संक्रमण दर: 19.6%
कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा: 25,143

spot_img
1,704FansLike
265FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe