Delhi, Seelampur Building Collapsed: दिल्ली के सीलमपुर इलाके आज यानी कि शनिवार, 12 जुलाई को एक चार मंजिला इमारत ढह गई. इमारत के ढहने के दौरान कई लोग उसके अंदर मौजूद थे. इस घटना में अभी तक दो लोगो के मौत की खबर है. वहीं कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर के वेलकम इलाके में आज सुबह लगभग सात बजे चार मंजिला बिल्डिंग ढह गई. इस घटना की सूचना पर पुलिस, दमकल विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम मौके पर पहुंच गई. सारी टीमें रेस्क्यू अभियान में लगी हई है.
डीसीपी संदीप लांबा ने कहा
इमारत के ढहने की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे नॉर्थ ईस्ट के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने कहा कि हमें सुबह करीब 7:30 बजे वेलकम इलाके की जनता कॉलोनी की गली नंबर 5 में तीन मंजिला इमारत गिरने की सूचना मिली. यह इमारत मतलूफ नाम के व्यक्ति की थी.
‘सात लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया’
उन्होंने आगे कहा कि इस इमारत के ढहने से सामने वाली इमारत को भी नुकसान पहुंचा है. यहां रहने वाले एक परिवार के सात सदस्यों को रेस्क्यू कर लिया गया है. बाकी लोगों को बचाने का काम जारी है. पुलिस, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस और स्थानीय लोग मौके पर काम कर रहे हैं. तीन- चार लोगों के फंसे होने की आशंका है.
#WATCH | Delhi: Additional DCP, North-East District, Sandeep Lamba says, “We received a call around 7:30 am about a three-story building collapse in Gali No. 5 in Janta Colony in the Welcome area. This building belonged to a person called Matloof. The building in front of this… https://t.co/hfVquzKBQ4 pic.twitter.com/tZFkK28BLL
— ANI (@ANI) July 12, 2025
‘मेरे घर में सामने वाली इमारत की दीवार गिर गई’
वहीं इस इमारत के ढहने से अनीस अहमद अंसारी का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने बताया कि सब लोग सो रहे थे, तभी सुबह करीब 7 बजे मेरे घर की तरफ सामने वाली इमारत की दीवार गिर गई और अचानक बिजली गुल हो गई. उन्होंने आगे कहा कि 4-5 लोग अभी भी ढही हुई इमारत के मलबे में फंसे हुए हैं.