Delhi: दिल्ली के कंचनकुंज इलाके के ज़ुबैदा फातिमा मस्जिद की ओर से 5 अक्टूबर को पैगम्बर मोहम्मद साहब की मुकम्मल जिंदगी पर क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया. इस कॉम्पिटिशन में पैगम्बर मोहम्मद (SAW) की जिंदगी पर सवाल पूछे गए थे. इस कॉम्पिटिशन में 137 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. तो आईए जानते हैं कि तीन कैटेगरी में आयोजित इस क्विज कॉम्पिटिशन में किस- किसने बाजी मारी…
तीन कैटेगरी में हुआ क्विज कॉम्पिटिशन
पैगम्बर मोहम्मद साहब की मुकम्मल जिंदगी पर आधारित इस क्विज कॉम्पिटिशन में दस साल से लेकर 30 साल यानी कि पांचवी से लेकर ग्रेजुएशन तक स्टूडेंस ने भाग लिया. ये क्विज कॉम्पिटिशन तीन कैटेगरी में हुआ. पहली कैटेगरी में पांचवी क्लास से लेकर नौंवी क्लास तक, दूसरे में दसवीं से बारहवीं तक और तीसरे में ग्रेजुएशन से लेकर तीस साल तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया.

पहली कैटेगरी में इन्होंने जीता पुरस्कार
पांचवी क्लास से लेकर नौंवी क्लास तक के क्विज कॉम्पिटिशन में पहला स्थान जैतपुर फेज-2 के मोहम्मद ज़ैदान सबील, पिता-मोहम्मद सबील अहमद ने हासिल किया, जहां उन्हें तीन हजार की इनामी राशि दी गई.
- प्रथम स्थान (3000 रूपए)- मुहम्मद ज़ैदान सबील, मोहम्मद सबील अहमद, जैतपुर फेज-2
- दूसरा स्थान (2000 रूपए)- सफिया इजाज, पिता- इजाज अहमद पाशा, जैतपुर
- तीसरा स्थान (1000 रूपए)- हफ्सा हुसैन, पिता- मोहम्मद इसराइल हुसैन, जैतपुर

10वीं से 12वीं तक की कैटेगरी में इन्होंनें मारी बाजी
वहीं दसवीं से लेकर बारहवीं तक क्विज कॉम्पिटिशन में कंचनकुंज के जुनैद, पिता- शकील ने पहला स्थान हासिल करते हुए चार हजार का इनाम जीता.
- प्रथम स्थान (4000 रूपए)- जुनैद, पिता- शकील, कंचनकुंज
- दूसरा स्थान (3000 रूपए)- उमर फारूक, पिता- अकबर अली, कंचनकुंज
- तीसरा स्थान (2000 रूपए)- सना फिरदौस, पिता- मोहम्मद शफीउल्लाह, जैतपुर

ग्रेजुएशन से तीस साल तक की कैटेगरी में इन्होंने जीता इनाम
ग्रेजुएशन से लेकर तीस साल तक की कैटेगरी में जैतपुर की आलिया खातून, पिता- नौशाद अहमद ने पहला मुकाम हासिल करते हुए 5000 का इनाम जीती.
- पहला स्थान (5000 रूपए) – आलिया खातून, पिता- नौशाद अहमद, जैतपुर
- दूसरा स्थान (4000 रूपए) – सना फातिमा, पिता- कैसर आलम खान, जैतपुर
- तीसरा स्थान (3000 रूपए)- खानसा, पिता- अकबर अली, कंचनकुंज

‘पैगंबर मोहम्मद (SAW) की सीरत से अपने ज़िंदगी को संवारे’
क्विज कॉम्पिटिशन कार्यक्रम के दौरान, कमेटी के मेंबर फखरे आलम ने कहा कि यह खुशी की बात है कि अलग- अलग इलाकों के बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. हमें चाहिए कि हम पैगंबर मोहम्मद (SAW) की सीरत से अपने ज़िंदगी को संवारे, क्योंकि हम दुनिया की बातों में माहिर हैं, लेकिन पैगंबर मोहम्मद (SAW) के बताए हुए बातों से अनजान रहते हैं.
प्रोग्राम के आयोजक मोहम्मद इरशाद आलम ने क्या कहा?
वहीं प्रोग्राम के आयोजक मोहम्मद इरशाद आलम फलाही ने कहा कि इस इलाके में पैगंबर मोहम्मद (SAW) की ज़िंदगी पर आधारित पहली क्विज कॉम्पिटिशन थी और और बच्चों का उत्साह और जोश सराहनीय है. इंशाअल्लाह, आगे भी युवाओं में शैक्षणिक और धार्मिक रुचि पैदा करने के लिए भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

मोहम्मद इरशाद आलम फलाही ने आगे जामिया मिलिया इस्लामिया के इस्लामिक अध्ययन विभाग के प्रोफेसर इक्तादा मोहम्मद खान और शोध छात्र मोहम्मद अकरम नदवी का विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस क्विज कॉम्पिटिशन के लिए सवाल तैयार किए और अपनी टीम के साथ पर्यवेक्षक के रूप में कार्य किया.

इस इलाके के प्रतिभागियों ने भाग लिया
इस क्विज कॉम्पिटिशन में मदनपुर खादर, कंचनकुंज, जैतपुर फेज-1, जैतपुर फेज-2, इस्माईलपुर, मीठापुर, आलीगांव और बसंतपुर इलाके के प्रतिभागियों ने भाग लिया.

