Delhi: दिल्ली में बीते 10 नवंबर को लाल किला के पास हुए धमाके के दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी बीच आज यानी कि मंगलवार, 18 नवंबर को राजधानी दिल्ली के स्कूलों और कई जिला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इस धमकी के बाद दिल्ली पुलिस तुरंत एलर्ट मोड पर आ गई और घटना स्थल पर पहुंच गई.
CRPF स्कूलों और अदालतों को धमकी
रिपोर्टों के मुताबिक, दिल्ली के पटियाला (Patiala), साकेत (Saket) और द्वारका (Dwarka) कोर्ट और दो CRPF स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी की सूचना पर पुलिस तुरंत सभी जगहों पर पहुंच गई है. वहीं साथ ही बम स्क्वॉड व डॉग स्क्वॉड ने जांच तेज कर दी है.
धमकी की खबर पर पहुंची पुलिस ने पटियाला, साकेत और द्वारका अदालत परिसर से सभी लोगों को बाहर निकाल दिया गया है और बारीकी से जांच चल रही है. वहीं दूसरी ओर दो CRPF स्कूलों को धमकी मिलने के बाद पुलिस और बम स्क्वॉड की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई. हालांकि रिपोर्टों के मुताबिक, गहन जांच के बाद यह पता चला कि धमकी झूठी थी. इसमें किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं था.
स्कूलों में नहीं मिला कुछ संदिग्ध
आज यानी कि मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे दिल्ली के प्रशांत विहार और द्वारका में स्थित सीआरपीएफ स्कूलों को एक साथ ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इस सूचना के तुरंत बाद, दिल्ली अग्निशमन सेवा और स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई और घटना स्थल में पहुंच गई.
दोनों स्कूलों को तुरंत खाली करा लिया गया और गहन तलाशी अभियान चलाया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दोनों स्कूलों की अच्छी तरह से जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. उन्होंने आगे बताया कि ये झूठी धमकी थी.
बीते दिनों दिल्ली में हुआ था बड़ा धमाका
बता दें कि बीत दिनों लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में जोरदार धमाका हुआ था, जिसमें घटना स्थल और इलाज के दौरान अब तक 15 लोग मारे गए हैं. इस धमाके की अभी जांच जारी है. कई संदिग्धों को गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं दिल्ली धमाके के बाद केंद्र में आई अल- फलाह यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

