World’s most polluted city Delhi: दिवाली के बाद देश के शहरों में प्रदुषण का स्तर काफी बढ़ गया है. वायु की गुणवत्ता बहुत ज्यादा खराब होने की वजह से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. इसी बीच स्विट्जरलैंड की एयर क्वालिटी कंपनी (Swiss air quality firm IQAir) ने दुनिया के प्रदूषित शहरों की सूची जारी की है. इस सूची के जारी होते ही हड़कंप मच गया है. इस सूची के अनुसार, दुनिया के सबसे प्रदुषित शहरों में देश की राजधानी दिल्ली पहले स्थान पर है. वहीं भारत के दो और शहर टॉप- 10 में शामिल हैं.
दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदुषित शहर
स्विट्जरलैंड की एयर क्वालिटी फर्म IQAir की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. वहीं टॉप- 10 में दिल्ली के अलावा भारत के दो अन्य शहर भी शामिल है. साथ ही पाकिस्तान का लाहौर भी दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे स्थान पर है.
दुनिया के 10 सबसे प्रदुषित शहर
- दिल्ली, भारत
- लाहौर, पाकिस्तान
- कुवैत सिटी, कुवैत
- कराची, पाकिस्तान
- मुंबई, भारत
- ताशकंद, उज़्बेकिस्तान
- दोहा, कतर
- कोलकाता, भारत
- कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया
- जकार्ता, इंडोनेशिया
बता दें कि लोगों की चिंता बढ़ाने वाले प्रदूषण के आंकड़े दिवाली के ठीक एक दिन बाद सामने आए. दिवाली के दिन पूरे देश में जमकर पटाखे फोड़े गए, जिसके बाद ये आंकड़े सामने आए. पटाखे वायु प्रदूषण बढ़ाने वाले सबसे बड़े कारणों में से एक है. हर साल दिवाली पर पटाखे फोड़ने के बाद हवा की गुणवत्ता में भारी गिरावट देखी जाती है.
सुप्रीम कोर्ट के नियमों का नहीं हुआ पालन
दिवाली में हर साल पटाखे फोड़ने को लेकर बहस होती रही है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों की बिक्री और उपयोग की अनुमति दी थी, लेकिन रिपोर्टों के मुताबिक लोग तय की गई समय-सीमा का पालन नहीं कर पाए. कोर्ट ने 18 से 21 अक्टूबर तक केवल शाम 6 से 7 बजे और रात 8 से 10 बजे के बीच पटाखे फोड़ने की अनुमति दी थी, लेकिन इसके बावजूद पटाखे निर्धारित समयों से काफी ज्यादा देर तक फोड़े गए.
दिल्ली के कई इलाकों में दिवाली के बाद वायु की गुणवत्ता काफी खराब रही. बवाना, जहांगीरपुरी, वज़ीरपुर, अलीपुर और बुराड़ी क्रॉसिंग में रिकॉर्ड AQI चार सौ के पार चला गया.