Madhya Pradesh: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले बागेश्वर धाम में बुधवार, 2 अप्रैल को हिंदू ग्राम की आधारशिला रखते हुए भूमिपूजन किया. इसी के साथ पहली बार बागेश्वर धाम के नजदीक हिंदू ग्राम बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है.देश में बनने वाले पहले हिंदू गांव की चर्चा पूरे देश में हो रही है. एक तरफ जहां लोग इसका समर्थन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ लोग इसका विरोध कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से बड़ी मांग की है.
कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से की बड़ी मांग
कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से कहा, “अगर देश का संविधान ऐसे धर्म के आधार पर गांव बसाने और बनाने की अनुमति देता है, तो मुझे भी मुस्लिम गांव, ईसाई गांव और सिख गांव बनाने की अनुमति दी जाए.”
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले बागेश्वर धाम में बनने वाला हिंदू गंव देश का पहला हिंदू गांव होगा. जहां एक हजार हिंदू बसाया जाएगा.
गैर- हिंदुओं का प्रवेश होगा वर्जित
पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इस जमीन में भवन निर्माण होंगे, यहां रहने वालों के लिए कुछ बुनियादी शर्तें भी रखी गई हैं. खास बात ये है कि इस ग्राम में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होगा. लेकिन, सनातन पर आस्था है तो आ सकते हैं. यह भवन अनुबंध के आधार पर मिलेंगे. पहले ही दिन दो लोगों ने भवन लेने के लिए स्वीकृति देते हुए कागजी कार्रवाई पूरी करवाई.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इससे पहले एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि हिंदू राष्ट्र बनाने से पहले हर घर और गांव-गांव में कट्टर हिंदू बनाने का काम शुरू होगा. अभियान इसी महीने से शुरू होगा. इस काम के लिए बागेश्वर धाम से टीमें रवाना हो गई हैं.