Homeदेशअमेठी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक हुई आयोजित

अमेठी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक हुई आयोजित

अमेठी/उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत जिला कौशल समिति के सदस्यों एवं जनपद में आबद्ध समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कौशल विकास से सम्बन्धित समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं एवं जिला कौशल समिति के समस्त विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया.

बैठक में जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत जनपद में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई तथा जनपद में कौशल विकास को तीव्रता प्रदान करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया.

जिलाधिकारी ने सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं को जनपद के युवाओं को अधिक से अधिक प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ने के लिए निर्देशित किया गया.

ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं में कौशल विकास के समावेश हेतु जागरूकता एवं परामर्श के लिए समति के सदस्यों की टीम द्वारा प्रचार-प्रसार करने को कहा गया. समय पर प्रशिक्षणार्थियों को वर्दी वितरण एवं पाठ्य सामग्री का वितरण किया जाए।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दूबे, उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक, डीसी एनआरएलएम सुनील तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, सहायक सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी, शिक्षाविद जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी “मनीषी” सहित प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe