Doanald Trump On Isreal Gaza Ceasefire: इजराइल और ईरान के बीच दो हफ्तों तक चले जंग के बाद सीजफायर का ऐलान हो चुका है. वहीं दूसरी ओर इजराइल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार गाजा में हमले कर रहा है. इजराइली हमले में दर्जनों से ज्यादा मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. अधिकतर फिलिस्तीनी सहायता केंद्र से राशन लेने के दौरान मारे जा रहे हैं. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इजराइल और गाजा के बीच सीजफायर को लेकर बड़ा बयान दिया है. आईए जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रम्प ने क्या- क्या कहा..
इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर करा चुका है अमेरिका
बता दें कि ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर का ऐलान डोनाल्ड ट्रम्प ने किया था. डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर की जानकारी देते हुए कहा कि सभी को बधाई हो. ईरान और इजरायल ने सीजफायर पर सहमति बना ली है. अब इजराइल और गाजा के बीच सीजफायर को लेकर भी डोनाल्ड ट्रम्प ने बयान दिया है.
‘युद्धविराम कराने में शामिल लोगों से हुई है बात’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दोनों के युद्धविराम कराने के प्रयास में शामिल कुछ लोगों से बात करने के बाद उन्हें उम्मीद जगी है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किसके संपर्क में हैं.
अगले हफ्ते में हो जाएगा सीजफायर
पत्रकारों के सवाल इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम कितना करीब है, पर डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हमें लगता है कि अगले एक हफ्ते में सीजफायर हो जाएगा.
अमेरिका पहले भी करा चुका है सीजफायर
बता दें कि अमेरिका इससे पहले भी गाजा में सीजफायर करा चुका है. यह सीजफायर जो बाइडेन के कार्यकाल में हुआ था और ट्रंप की आने वाली टीम ने भी इसका समर्थन किया था.
इजराइल ने तोड़ा सीजफायर
गाजा और इजराइल के बीच इस साल की शुरूआत में जनवरी के महीने में सीजफायर हुआ था. हालांकि इजराइल ने दो महीने बाद ही मार्च में सीजफायर तोड़ते हुए दोबारा हमला शुरू कर दिया.