Homeविदेशडोनाल्ड ट्रम्प ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को 'वार हीरो' बताया.. कहा-...

डोनाल्ड ट्रम्प ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को ‘वार हीरो’ बताया.. कहा- मैं भी हूं

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने मंगलवार को कंजर्वेटिव रेडियो होस्ट मार्क लेविन को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो (बेंजामिन नेतन्याहू) एक अच्छे इंसान हैं, लड़ाई लड़ रहे हैं. वो युद्ध नायक हैं, क्योंकि हमने साथ काम किया है. वो युद्ध नायक हैं. शायद मैं भी हूं.

Donald Trump On Benjamin Netanyahu: इजराइल पिछले लगभग दो सालों से गाजा में नरसंहार कर रहा है. इजराइली सेना के घातक हमलों से हर दिन दर्जनों फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तारीफ करते हुए उन्हें “युद्ध नायक” (War Hero) बताया. बता दें कि नेतन्याहू के खिलाफ गाजा में युद्ध अपराधों के मामले में इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने वारंट जारी किया हुआ है.

‘शायद मैं भी वार हीरो हूं’

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने मंगलवार को कंजर्वेटिव रेडियो होस्ट मार्क लेविन को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो (बेंजामिन नेतन्याहू) एक अच्छे इंसान हैं, लड़ाई लड़ रहे हैं. वो युद्ध नायक हैं, क्योंकि हमने साथ काम किया है. वो युद्ध नायक हैं. शायद मैं भी हूं.

डोनाल्ड ट्रम्प ने और क्या कहा ?

डोनाल्ड ट्रम्प ने आगे नेतन्याहू के खिलाफ चल रही कानूनी कार्रवाई को खारिज करते हुए कहा कि ये लोग उन्हें जेल भेजना चाहते हैं. हालांकि ट्रम्प ने यह साफ नहीं किया कि वो ICC के वारंट की बात कर रहे थे या नेतन्याहू के घरेलू भ्रष्टाचार मामलों की बात कर रहे थे.

नेतन्याहू के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बीते जून में खुलेआम नेतन्याहू के भ्रष्टाचार मामले को खत्म करने की मांग की थी. नेतन्याहू 2020 से मुकदमे का सामना कर रहे हैं. वो इजराइल के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन पर पद पर रहते हुए आपराधिक कार्यवाही चल रही है.

पिछले साल नवंबर में, इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ गाजा में युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराधों के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. इसके अलावा, इजराइल पर गाजा में चल रहे हिंसक युद्ध को लेकर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में नरसंहार का मामला भी चल रहा है.

बता दें कि इजराइल के हमलों से गाजा में हालात भयावह हो गए हैं. इजराइल के इस सैन्य अभियान ने गाजा को बुरी तरह तबाह कर दिया है, और वहां भुखमरी जैसे हालात बन गए हैं.

इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं

इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा पट्टी में घुसकर हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 62,122 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 1,56,758 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
16,800SubscribersSubscribe