HomeदेशGhaziabad : 'किसी भी मुसलमान को अपने आसपास आने मत दो..' हिंदूवादी...

Ghaziabad : ‘किसी भी मुसलमान को अपने आसपास आने मत दो..’ हिंदूवादी नेता का विवादित बयान

हिंदूवादी दल के नेता ने कहा कि आप जब एक साथ खडें रहेंगे तो कोई भी (मुसलमान) मकान नहीं लेगा. उन्होंने कहा कि जैसे ही पता चले कि यह मकान जिहादी लेने वाला है तो तुरंत वहां खड़े हो जाओ.

Uttar Pradesh News: देशभर में मुसलमान के खिलाफ नफरत बढ़ाए जाने का काम किया जा रहा है. इस नफरत को बढ़ाने में हिंदूवादी दल और बीजेपी के कई बड़े नेता प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. हिंदूवादी दल और बीजेपी के कई नेता खुलेआम मुसलमानों के बहिष्कार की बात कर रहे हैं. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आया है, जहां हिंदूवादी दल का एक नेता खुलेआम कह रहा है कि किसी भी मुसलमान को अपने आसपास आने मत दो. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

क्या और कहां का है पूरा मामला?

यह पूरा मामला गाजियाबाद के लोनी का है, जहां बीते 24 जून को एक हिंदूवादी संगठन का नेता मंच को संबोधित करते हुए कह रहा है कि अपने हिंदू परिवारों को जागरूक करेंगे कि कोई भी मुसलमानों को अपने आसपास आने मत दो. यह (मुसलामान) बहुत तेजी से अपने कॉलोनियों में घर ले लेते हैं फिर हमसे दोस्ती करते हैं और इसका बाद यह हमारे ही परिवार का पलायन करा देते हैं.

‘जैसे ही पता चले मकान जिहादी लेने वाला वहां खड़े हो जाओ’

हिंदूवादी दल के नेता ने कहा कि आप जब एक साथ खडें रहेंगे तो कोई भी (मुसलमान) मकान नहीं लेगा. उन्होंने कहा कि जैसे ही पता चले कि यह मकान जिहादी लेने वाला है तो तुरंत वहां खड़े हो जाओ.

‘मुसलमान केवल हिंदू परिवारों को बरबाद करने का काम कर रहे हैं’

हिंदूवादी दल के नेता ने कहा कि लेकिन हमारे भाई किसी गुमान में जी रहे हैं कि वह मुसलमान को कहते हैं कि यह हमारा भाई है, उन्हें घर में बैठाते हैं. हिंदूवादी नेता ने कहा कि जब वह (मुसलमान) घर में बैठेगा तो वह उस घर का नाश करेगा. मुसलमान केवल हमारे हिंदू परिवारों को बरबाद करने का काम कर रहे हैं.

हिंदूवादी नेता ने आगे कहा कि हमारी बहन बेटियां इतनी तेजी से इन मुसलमानों में जा रही है इसे रोकना पड़ेगा. कहीं भी हमारे हिंदू भाई को पता लग जाए कि हमारी बहन- बेटी गलत दिशा में जा रही है तो उसे समझाने का काम करो.

‘मोदी और योगी की सरकार होने के बावजूद भी हिंदू पलायन कर रहा है’

उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमान जिस तेजी से बढ़ रहे हैं इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता है. नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की सरकार होने के बावजूद भी हिंदू पलायन कर रहा है तो इसका कारण हम ही है. क्योंकि हम अपने भाईयों का साथ नहीं दे पा रहे हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe