Sadhvi Prachi Controversial Statement Against Muslims: देश में मुसलमानों के खिलाफ लगातार नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है. हिंदूवादी और दक्षिणपंथी नेता खुलेआम बेखौफ होकर मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान दे रहे हैं. कभी वे मुसलमानों के खिलाफ हिंसा की बात करते हैं तो कभी मुसलमानों का सामाजिक और आर्थिक बहिष्कार करने की बात करते हैं. इसी बीच हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने कहा मुसलमान अब ‘त्यौहार जिहाद’ कर रहे हैं. आईए जानते हैं कि साध्वी प्राची ने और क्या कहा है..
साध्वी प्राची ने कहा कि रक्षाबंधन भाई और बहन के प्रेम का अति पवित्र त्योहार है. इस त्योहार पर मुसलमानों ने ‘त्यौहार जिहाद’ शुरू कर दिया गया है. लैंड जिहाद और लव जिहाद के बाद त्योहार जिहाद शुरू कर दिया गया है.
हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार पर मुससलमान सूरज और चांद की राखी बनाकर ‘त्यौहार जिहाद’ फैला रहे हैं.
‘जिहादियों की हाथ की बनीं राखी बिल्कुल भी नहीं बांधना’
साध्वी प्राची ने इसके बाद सभी हिंदू बहनों से अपील की कि अपने भाई की कलाई पर पवित्र राखी बांधना, जिहादियों की हाथ की बनीं राखी बिल्कुल भी नहीं बांधना. चाहे तो छोटा सा कलावा बांध देना लेकिन जिहादियों के हाथ से बनीं राखी मत लेना. हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने यह भी कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार पर मुसलमानों से मिठाई से लेकर राखी तक कुछ भी नहीं खरीदना है.
साध्वी प्राची ने कहा कि जो लोग हिंदू और उनके धर्म ग्रंथों पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं और सवाल उठाते हैं, उनको थप्पड़ नहीं बल्कि जूते से स्वागत करना चाहिए.
कई बार आए ऐसे मामले
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं हैं, जहां मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार की बात की गई हो. इससे पहले भी कई बार हिंदूवादी और दक्षिणपंथी नेताओं ने खुलेआम मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान देते हुए मुसलमानों को बहिष्कार करने की अपील की है.