Homeदेशडॉ. APJ अब्दुल कलाम का ड्रीम प्रोजेक्ट था 'आकाश मिसाइल डिफेंस सिस्टम...'...

डॉ. APJ अब्दुल कलाम का ड्रीम प्रोजेक्ट था ‘आकाश मिसाइल डिफेंस सिस्टम…’ DRDO के पूर्व वैज्ञानिक ने किया खुलासा

भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिनों चले तनाव के दौरान भारत के स्वदेशी आकाश मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने अहम रोल निभाते हुए दुश्मन के हर निशाने को नाकामयाब कर दिया.

Akash Missile Defence System: भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिनों चले तनाव के दौरान भारत के स्वदेशी आकाश मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने अहम रोल निभाते हुए दुश्मन के हर निशाने को नाकामयाब कर दिया. आकाश मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया. इस मिसाइल का सपना पूर्व राष्ट्रपति और “मिसाइल मैन” डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने देखा था. इसका खुलासा डीआरडीओ के पूर्व वैज्ञानिक प्रहलाद रामाराव ने किया. आईए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा….

आकाश मिसाइल डिफेंस सिस्टम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का ड्रीम प्रोजेक्ट

बता दें कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का ड्रीम प्रोजेक्ट आकाश मिसाइल डिफेंस सिस्टम था. डीआरडीओ के पूर्व वैज्ञानिक प्रहलाद रामाराव ने कहा कि यह उनके दिल में एक खास जगह रखती है. स्वदेशी रूप से विकसित एयर डिफेंस सिस्टम आकाश मिसाइल डॉ. अब्दुल कलाम का सपना और पसंदीदा प्रोजेक्ट था. मैं चाहता हूं कि वे इस मिसाइल के प्रदर्शन को देखने के लिए यहां होते. मैं उनके विजन और समर्थन के लिए अपने दिल से उनका शुक्रिया अदा कर सकता हूं.

प्रहलाद रामाराव ने आगे क्या कहा?

प्रहलाद रामाराव ने आगे कहा कि आकाश मिसाइल को बनाने के दौरान कई अहम पल और मुश्किलें आई थीं. इस मिसाइल का आइडिया सबसे पहले 1983 में आया था, जब वो हैदराबाद की रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (DRDL) में एक युवा वैज्ञानिक थे. उस वक्त डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वहां के डायरेक्टर थे और रामाराव उन्हीं के साथ काम कर रहे थे.

आकाश मिसाइल डिफेंस सिस्टम के बारे में

आकाश भारत की स्वदेशी मध्यम दूरी की सतह-से-हवा मिसाइल प्रणाली है. इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है. इसे भारतीय सेना और वायुसेना में 2014 से तैनात किया गया है. इसका उन्नत संस्करण आकाश-NG (नेक्स्ट जेनरेशन) 2021 में शामिल हुआ. यह प्रणाली कम और मध्यम ऊंचाई पर हवाई खतरों, जैसे फाइटर जेट्स, ड्रोन और क्रूज मिसाइलों को नष्ट करने में सक्षम है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe