Homeदेशडॉक्टर मतिउल्लाह मजीद निर्विरोध चुने गए उत्तराखंड यूनानी पैथी के सदस्य, समर्थकों...

डॉक्टर मतिउल्लाह मजीद निर्विरोध चुने गए उत्तराखंड यूनानी पैथी के सदस्य, समर्थकों में भारी खुशी

उत्तराखंड: भारतीय चिकित्सा परिषद देहरादून उत्तराखंड के द्वारा यूनानी पैथी के सदस्य हेतु कराए गए चुनाव में रुड़की निवासी डॉक्टर मतिउल्लाह मजीद को निर्विरोध सदस्य चुन लिया गया जिसके बाद उनका यूनानी पद्धति के अन्य डॉक्टर ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी।

जन मुद्दे की खबर के अनुसार, दरअसल 27 फरवरी को डॉक्टर अरूण कुमार त्रिपाठी निदेशक आयुर्वेद एवं यूनानी सेवाये उत्तराखंड ने प्रमाण पत्र प्रदान कर डॉक्टर मतिउल्लाह की सदस्यता की घोषणा की।

गौरतलब है कि भारतीय चिकित्सा परिषद में यूनानी का मात्र एक सदस्य है और नामित सदस्य एक भी नहीं हैं जबकि आयुर्वेद के नामित सदस्य चार हैं।

चुनाव प्रक्रिया में 8 फरवरी को नामांकन होना था और 14 मार्च नामांकन वापसी की तारीख थी जिसमें सर्वसम्मति से सभी जिम्मेदार यूनानी चिकित्सकों ने एक मत होकर डॉक्टर मतिउल्लाह मजीद को चुन लिया था, जिससे किसी और उम्मीदवार ने अपना नामांकन नहीं किया।

सदस्यता ग्रहण करने के दौरान बीसीपी के पूर्व यूनानी सदस्य डॉक्टर नवेद आजम, डॉक्टर नदीम अहमद, डॉक्टर आस मोहम्मद, डॉक्टर मोहम्मद गय्यूर, डॉक्टर अहमद फारुकी, डाक्टर गय्यूर अहमद, डॉक्टर शहाबुद्दीन, डॉक्टर वाहजुददीन, डॉक्टर जावेद अख्तर आदि मौजूद थे उन्होंने नये सदस्य का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe