Homeविदेशमदीना के पास हुए बस हादसे में उमराह में गए हैदराबाद के...

मदीना के पास हुए बस हादसे में उमराह में गए हैदराबाद के एक ही परिवार के 18 लोगों की मौत

Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब के मदीना के पास हुए भयावह बस हादसे में 45 भारतीय उमराह यात्रियों की मौत हो गई, जिनमें हैदराबाद के एक ही परिवार के 18 सदस्य शामिल थे.

Telangana: सऊदी अरब के मदीना के पास हुए भयावह बस हादसे में 45 भारतीय उमराह यात्रियों की मौत हो गई, जिनमें हैदराबाद के एक ही परिवार के 18 सदस्य शामिल थे. हैदराबाद के इस परिवार में तीन पीढ़ियों के लोग उमराह करने गए थे, जिनमें नौ बच्चे भी थे.

हैदराबाद के रामनगर के निवासी मोहम्मद असिफ ने भावुक होते हुए कहा कि उनके ससुर, सास, जेठ, जेठानी, पत्नी और उनके तीन बच्चे उन उमराह यात्रियों में शामिल थे, जो सोमवार की तड़के सुबह हुए हादसे में मारे गए.

आसिफ ने और क्या कहा?

मोहम्मद आसिफ ने एनडीटीवी से बात करते हुए आगे कहा कि मेरी भाभी, भाई, उनका बेटा, तीन बेटियां और उनके बच्चे भी उमराह के लिए गए थे. वे आठ दिन पहले गए थे. उमराह पूरा हो चुका था और वे मदीना लौट रहे थे. रात लगभग 1.30 बजे यह दुर्घटना हुई और सभी हादसे के शिकार हो गए. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें शनिवार को वापस लौटना था.

असिफ ने कहा कि घटना से पहले वे अपने रिश्तेदारों से लगातार संपर्क में थे. उन्होंने कहा कि एक ही परिवार के 18 सदस्यों नौ बड़े और नौ बच्चे की मौत हो गई है. यह हमारे लिए एक भयानक त्रासदी है.

आसिफ ने अपने कुछ रिश्तेदारों की पहचान नसीरुद्दीन (70 वर्ष), उनकी पत्नी अख्तर बेगम (62 वर्ष), बेटे सलाउद्दीन (42 वर्ष), बेटियों अमीना (44 वर्ष), रिजवाना (38 वर्ष) और शबाना (40 वर्ष) और उनके बच्चों के रूप में की है.

तेलंगाना सरकार ने 5- 5 लाख मुआवजे का किया है ऐलान

बता दें कि तेलंगाना सरकार ने सऊदी अरब के मदीना (Madinah Bus Accident) के पास बस हादसे में जान गंवाने वाले हैदराबाद के उमरा यात्रियों के परिजनों को 5- 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता (एक्स-ग्रेशिया) देने की घोषणा की है.

वहीं तेलंगाना के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई में सऊदी अरब गई है. इस टीम में AIMIM के विधायक, मुस्लिम समुदाय के एक वरिष्ठ अधिकारी और हर पीड़ित परिवार के दो लोग शामिल होने की खबर है. सूत्रों के अनुसार, हादसे में मारे गए उमराह यात्रियों को सऊदी अरब में ही दफनाया (अंतिम संस्कार) जाएगा.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe