Rahul Gandi On Election Commission: बिहार में चुनाव आयोग द्वारा की जारी SIR प्रक्रिया का विरोध जारी है. विपक्षी राजनीति दल कांग्रेस, आरजेडी और AIMIM लगातार विरोध कर रहे हैं. विपक्षी INDIA गठबंधन के सांसदों ने आज यानी कि शुक्रवार, 1 अगस्त को संसद परिसर के बाहर SIR के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसी बीच कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास सबूत है कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है. मैं सौ प्रतिशत सबूतों के साथ ये बात कह रहा हूं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमारे पास सबूत है कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है. मैं सौ प्रतिशत सबूतों के साथ ये बात कह रहा हूं.
‘BJP के लिए वोट चोरी हो रहा है’
राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही हमलोग ये सबूत सबके सामने रखेंगे, पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करा रहा है. किसके लिए करा रहा है, BJP के लिए करा रहा है.
‘हमें जो मिला है वो Atom Bomb है’
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि हमें मध्य प्रदेश में संदेह था, लोकसभा चुनाव में संदेह था, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में और ज्यादा संदेह था. एक कोरड़ नए वोटर्स जोड़े गए थे. चुनाव आयोग हमारी मदद नहीं कर रहा था, इसलिए हमने अपनी तरफ से जांच करवाई. इस जांच में छह महीने का समय लगा और जो हमें मिला है वो Atom Bomb है.
हमारे पास सबूत है कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है। मैं 100% सबूतों के साथ ये बात कह रहा हूं।
हम जैसे ही ये सबूत सबके सामने रखेंगे, पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करा रहा है।
किसके लिए करा रहा है- BJP के लिए करा रहा है।
हमें मध्य प्रदेश में संदेह था,… pic.twitter.com/pybFV6kheC
— Congress (@INCIndia) August 1, 2025
‘वोट चोरी करने वालों को ढूंढकर निकालेंगे’
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग में जो भी वोट चुराने का काम कर रहे हैं, उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं. क्योंकि आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं, जो देशद्रोह है. आप कहीं भी हों, चाहे आप रिटायर ही क्यों न हो जाएं, हम आपको ढूंढ निकालेंगे.

