Chandrashekhar Azad On Election Commissioner: बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे SIR अभियान और फर्जी वोटर का मामले में हंगामा मचा हुआ है. विपक्षी पार्टियां लगातार चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और आरजेडी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा कर रही है. इसी बीच आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला है.
चंद्रशेखर आजाद ने लगाया गंभीर आरोप
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी भी चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की जांच होती है. बिहार में 2024 में लोकसभा चुनाव हुए और उसके ठीक एक साल बाद आप 65 लाख मतदाताओं के नाम हटा देते हैं, तो सवाल उठता है कि क्या आपकी रिपोर्ट तब गलत थी या अब गलत है?
चंद्रशेखर आजाद ने आगे चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए ऐसा किया गया है? वोट चोरी हो या फिर वोट देने से रोका जाए ये सब असंवैधानिक है.
‘चुनाव आयुक्त रिटायरमेंट के बाद राजनीतिक पार्टी में शामिल होंगे’
आजाद समाज पार्टी के सांसद ने कहा कि मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि चुनाव आयुक्त के प्रेस कांफ्रेंस से लगता है कि वो रिटायरमेंट के बाद राजनीतिक पार्टी में शामिल होंगे क्योंकि उनकी भाषा एक जिम्मेदार अधिकारी की नहीं बल्कि एक नेता की थी.
‘सवालों का राजनीतिकरण कर रहे हैं’
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि वो (चुनाव आयुक्त) सवालों से भाग रहे हैं और पूरे सवालों का राजनीतिकरण कर रहे हैं. इस तरह के जवाब पर्याप्त नहीं है. यादि आपसे सवाल पूछा गया है तो जिम्मेदारी से जवाब देना चाहिए.
#WATCH | Delhi: Azad Samaj Party President and MP Chandrashekhar Azad says, “Before any election, the voter list is checked. Lok Sabha elections were held in Bihar, and just one year later, you remove the names of 65 lakh voters, so the question arises: was your report wrong… pic.twitter.com/H720XuMEE8
— ANI (@ANI) August 19, 2025
‘चुनाव आयुक्त कब जवाबदेह होंगे?’
सांसद चंद्रशेखर ने आगे कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने डिलीट किए 65 लाख वोटर की सूची कारण सहित मांगी है तो आप देर क्यों रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कीजिए और डेटा दीजिए. आप सही हैं तो सब स्पष्ट हो जाएगा. सवाल यह है कि चुनाव आयुक्त कब जवाबदेह होंगे, कब वह डेटा देंगे, देश यह देख रहा है.

