मेलबर्न: इंग्लैंड ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में नाबाद 52 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. उनके दम पर पाकिस्तान द्वारा दिए गए 138 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 19 ओवर में हासिल किया.
इंग्लैंड वर्ल्ड चैंपियन. फोटो: सोशल मीडिया
जबकि कप्तान जोस बटलर ने 17 गेंदों में 26 बनाए. इस बीच इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवाए, हारिस रऊफ ने दो और अफरीदी, शादाब और वसीम ने एक-एक सफलता हासिल की.
WHAT A WIN! 🎉
England are the new #T20WorldCup champions! 🤩#PAKvENG | #T20WorldCupFinal | 📝 https://t.co/HdpneOINqo pic.twitter.com/qK3WPai1Ck
— ICC (@ICC) November 13, 2022
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए थे. जिसमें शान मसूद ने 28 गेंद पर 38 रन, कप्तान बाबर ने 28 गेंद पर 32 रन बनाए, तो वहीं शादाब खान ने 14 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली है.
A Ben Stokes special at the MCG! 😍
England take a special title home 🏆#PAKvENG | #T20WorldCupFinal | 📝 https://t.co/HdpneOrKoo pic.twitter.com/BOIrCSwlyn
— ICC (@ICC) November 13, 2022
इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने 3 विकेट लिए, तो वहीं आदिल रशीद ने 2 विकेट लिए. क्रिस जॉर्डन के खाते में भी 2 विकेट आए हैं. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
सैम करन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया.
Player of the #T20WorldCupFinal 💪
13 wickets at an average of 11.38 in the tournament 🤩
Sam Curran is the Player of the Tournament for his stellar performances 😍#T20WorldCup pic.twitter.com/LD2xHaA5UL
— ICC (@ICC) November 13, 2022
बता दें कि इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब एक साथ जीतने वाली पहली टीम बन गई है. यह उनका दूसरा टी20 वर्ल्ड खिताब है. वह 2010 में भी ये ट्रॉफी उठा चुके हैं. जबकि 2009 में पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.