श्रीनगर: सेवा से इस्तीफा देने वाले जम्मू-कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी शाह फैसल केंद्र द्वारा उनके इस्तीफे को अस्वीकार किए जाने के बाद फिर से काम पर लौटने जा रहे हैं.
फैसल ने सेवा से इस्तीफा देने के बाद अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला किया था. वह राजनीति से असंतुष्ट हो गए और बाद में जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट में अपना पद छोड़ कर इससे बाहर निकल गए.
उन्होंने 4 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट का गठन किया, लेकिन 10 अगस्त, 2020 को राजनीति से इस्तीफा दे दिया.
उन्होंने 2010 की सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें होम कैडर आवंटित किया गया. उन्होंने अपनी सेवा अवधि के दौरान विभिन्न पदों पर कार्य किया है.
Just thought of sharing that life is beautiful. It is always worth giving ourselves another chance.
Setbacks make us stronger.
And there is an amazing world beyond the shadows of the past.
I turn 39 next month. And I'm really excited to start all over again. 3/3
— Shah Faesal (@shahfaesal) April 27, 2022
फैसल ने ट्विटर पर कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर कैडर मिलने की संभावना है और वह अपनी पूरी क्षमता से लोगों की सेवा करेंगे.
—आईएएनएस