Allama Aga Syed Mohammad Baqir Al-Moosavi Death: मशहूर शिया मज़हबी रहनुमा और शिया स्कॉलर अल्लमा आगा सैय्यद मोहम्मद बाकिर अल मूसावी का इंतेकाल हो गया है. आगा सैय्यद मोहम्मद ने शुक्रवार, 18 अप्रैल की सुबह 12:56 बजे एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर में आखिरी सांस ली. वह 85 साल के थे. इसकी जानकारी ऑल जम्मू एंड कश्मीर शिया एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलवी इमरान रजा अंसारी ने दी.
‘आगा सैय्यद मोहम्मद का इंतेकाल शिया जगत और कश्मीर की आध्यात्मिक विरासत का एक बड़ा नुकसान’
ऑल जम्मू एंड कश्मीर शिया एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलवी इमरान रजा अंसारी ने मशहूर शिया स्कॉलर अल्लमा आगा सैय्यद मोहम्मद बाकिर अल मूसावी के इंतेकाल पर अफसोस जताया. इमरान रजा अंसारी ने कहा कि उनका इंतेकाल शिया जगत और कश्मीर की आध्यात्मिक विरासत का एक बड़ा नुकसान है.
कौन थे आगा सैय्यद मोहम्मद बाकिर?
अल्लमा आगा सैय्यद मोहम्मद बाकिर अल मूसावी का जन्म 21 मार्च, 1940 को हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई बडगाम के बाबुल में की और बाद में नजफ़ अशरफ़ (इराक) के हौज़ा इल्मिया मदरसा से हायर एजुकेशन हासिल की. इसके बाद वह 1982 में वापस भारत लौट आए.
बता दें कि आगा सैय्यद मोहम्मद बाकिर अपनी गहरी रूहानी और आलमी बसीरत के लिए जाने जाते थे. इसके साथ ही वह अरबी, फारसी, कश्मीरी जुबान में एक्सपर्ट थे. अल्लामा आगा सैय्यद मोहम्मद बाकिर अल मूसावी को शहीद मुर्तज़ा मुताहारी अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया था.
जम्मू- कश्मीर से लेकर पूरे देश में गम का माहौल
मशहूर शिया मज़हबी रहनुमा और शिया स्कॉलर अल्लमा आगा सैय्यद मोहम्मद बाकिर अल मूसावी के इंतेकाल की खबर के बाद जम्मू- कश्मीर से लेकर पूरे देश में गम का माहौल है. लोग सोशल मीडिया पर उनकी मगफिरत के लिए दुआएं कर रहे हैं.