दोहा: क़तर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 का चैंपियन कौन होगा इसका फैसला हो चूका है। फ्रांस और अर्जेंटीना की टीम फाइनल मुक़ाबले में लुसैल स्टेडियम में आमने सामने थीं। पेनल्टी शूटआउट तक गए मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 (3-3) से मात देकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। फुल टाइम तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहा। अर्जेंटीना ने फर्स्ट हाफ में दो गोल करके 2-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन फ्रांस के स्टार खिलाड़ी काइलन एमबापे ने दो मिनट में दो गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया। जहां मेस्सी ने सेकेंड हाफ में गोल करके अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया लेकिन एक बार फिर एम्बापे ने पेनल्टी को गोल में तब्दील करके मुकाबले को 3-3 की बराबरी पर ला दिया।
Argentina win the World Cup on penalties! 🏆 @adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
इसके बाद हार जीत का फैसला पेनल्टीशूट आउट के जरिए हुआ जहां अर्जेंटीना ने 4-2 से बाजी मार ली. मेस्सी ने अपनी कप्तानी में जर्मनी को फीफा विश्व चैंपियन बनाया और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहा। जर्मनी के कप्तान मेस्सी को गोल्डन बॉल के प्लेयर से नवाज़ा गया।
🇦🇷🇦🇷🇦🇷#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/2FPSlwF2YM
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
एम्बापे ने पेनल्टी शूटआउट में गोल करके फ्रांस को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद अर्जेंटीना के लिए शॉट लेने आए मेस्सी ने भी पेनल्टी को गोल में तब्दील करके 1-1 की बराबरी करा दी। फ्रांस के लिए दूसरा शॉट लेने 20 नंबर की जर्सी के खिलाड़ी के शॉट को मार्टिनेज ने रोक दिया और मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा। अर्जेंटीना के लिए दूसरा शॉट मारने आए डायवेला भी गोल करने में सफल रहे और अर्जेंटीना को 1-2 से आगे कर दिया।
ARGENTINA ARE WORLD CHAMPIONS!! 🇦🇷#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
फ्रांस के लिए तीसरा शॉट 8 नंबर की जर्सी ओटोमेंडी ने लिया और गोल पोस्ट के बाहर मार बैठे इसके साथ ही अर्जेंटीना 1-2 की बढ़त कायम रखने में सफल रहा। अर्जेंटीना के लिए तीसरा शॉट मारने 5 नंबर की जर्सी पहने पैराडेज आए और उन्होंने अर्जेंटीना को 1-3 से आगे कर दिया। 12 नंबर की जर्सी पहने कोलोमानी ने फ्रांस के लिए चौथी पेनल्टी ली और उसे गोल में तब्दील करके अपनी टीम को 2-3 पर ला दिया। अर्जेंटीना के लिए चौथी पेनल्टी 4 नंबर की जर्सी पहने लुजालो मोटील ने की और अर्जेंटीना के सिर पर विश्व चैंपियन का खिताब सजा दिया।