Homeदेशअमेठी में 1 से 30 सितंबर तक पांचवां राष्ट्रीय पोषण माह मनाया...

अमेठी में 1 से 30 सितंबर तक पांचवां राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाएगा

अमेठी: जिला कार्यक्रम अधिकारी अमेठी संतोष श्रीवास्तव एवं ग्राम प्रधान दरखा द्वारा संयुक्त रुप से बाल विकास परियोजना अमेठी जनपद के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केंद्र- सुंदरपुर पर पोषण माह का शुभारंभ किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर उपस्थित बच्चों और अभिभावक को पोषण माह के दौरान संचालित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं पोषण के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि 1 से 30 सितंबर तक पांचवां राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम है महिला व स्वास्थ्य, बच्चा एवं शिक्षा- पोषण भी पढ़ाई भी, लैंगिक संवेदनशीलता जल संरक्षण एवं प्रबंधन, स्थानीय खाद्य पदार्थो को प्रोत्साहन है।

पोषण माह की मुख्य गतिविधि में पोषण पंचायत की बैठक, खेल और पढ़ाई, आंगनवाड़ी केंद पर व सामुदायिक भूमि पर पोषण वाटिका का निर्माण, आयुष संग पोषण का आयोजन किया जाएगा।

इस पोषण माह के दौरान स्वस्थ बालक/बालिका प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन तथा लंबाई/ऊँचाई ग्रोथ मोनिटरिंग डिवाइस का उपयोग करते हुए किया जाएगा।

पोषण माह का क्रियान्वयन महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, जलशक्ति, आयुष विभाग के समन्वय से गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जनपद में 0 से 5 वर्ष के 140751 बच्चे है जिनका संभव अभियान के अंतर्गत वजन कराया गया था जिसमें 1736 बच्चे सैम व 5796 बच्चे मैम चिंहित किये गए हैं। जिनका पोषण प्रबंधन भी पोषण माह के अंर्तगत किया जाएगा।

जनपद के 1949 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 35935 गर्भवती व धात्री महिलाएं पंजीकृत हैं जिनको पोषण माह के दौरान स्वास्थ्य व पोषण के संबंध में जानकारी दी जाएगी व स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जनपद के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर माननीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पोषण अभियान का शुभारंभ कराया जा रहा है।

सुन्दपुर आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण वाटिका स्थापना के क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी व प्रधान द्वरा संयुक्त रूप से पौधारोपण भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी अमेठी प्रवीण विश्वकर्मा तथा क्षेत्रीय मुख्य सेविका व ग्राम की महिलाएं उपस्थित रहे।

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe