Homeलाइफ स्टाइलफिल्म 'भूल चूक माफ' के मेकर्स ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को देखते हुए...

फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के मेकर्स ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को देखते हुए लिया बड़ा फैसला.. थिएटर नहीं OTT में रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 'भूल चूक माफ' के मैकर्स ने कहा कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बजाय अब 16 मई को केवल प्राइम वीडियो पर दुनियाभर में रिलीज होगी.

Bhool Chuk Maaf Release Date: फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के मैकर्स ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सिक्योरिटी ड्रिल्स और राष्ट्रीय सुरक्षा के देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. ‘भूल चूक माफ’ फिल्म पहले 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. फिर इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाते हुए 16 मई हो गई.अब इस फिल्म के रिलीज को लेकर मैकर्स ने बड़ा फैसला लिया है.

फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के मैकर्स ने कहा कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बजाय अब 16 मई को केवल प्राइम वीडियो पर दुनियाभर में रिलीज होगी.

‘देश की भावना और सुरक्षा सबसे पहले’

मैडॉक फिल्म्स ने एक बयान जारी कर कहा कि हाल ही की घटनाओं और देशभर में बढ़ी सुरक्षा तैयारियों को देखते हुए, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने फैसला किया है कि हमारी फैमिली एंटरटेनर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ अब सीधे आपके घरों में आएगी. यह फिल्म अब 16 मई को केवल प्राइम वीडियो पर दुनियाभर में रिलीज होगी.
फिल्म के मैकर्स ने कहा कि हम इस फिल्म को सिनेमाघरों में आपके साथ मिलकर देखने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन देश की भावना और सुरक्षा सबसे पहले है. जय हिंद..

फिल्म में राजकुमार राव सहित यह एक्टर्स मुख्य भूमिकाओं में

फिल्म ‘भूल चूक माफ’ राजकुमार राव और वामिका गब्बी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा फिल्म में संजय मिश्रा, रघुबीर यादव, और सीमा पाहवा जैसे एक्टर शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है. वहीं इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजन है.

क्या है फिल्म में?

बता दें कि ‘भूल चूक माफ’  एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें बनारस के एक छोटे से शहर के लड़के रंजन की कहानी दिखाई गई है, जो सरकारी नौकरी पाकर अपनी प्रेमिका तितली से शादी करना चाहता है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe