FIR registered against former AMU student Talha Mannan: स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (SIO) के नेशनल सेक्रेटरी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के पूर्व स्टूडेंट्स तल्हा मन्नान (Talha Mannan) के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. उनके साथ 8– 10 अज्ञात छात्रों पर भी मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि उन्होंने AMU में हाल ही में हुई फीस वृद्धि के खिलाफ और स्टूडेंट्स यूनियन बहाल करने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाए थे.
हिंदू रक्षा दल के नेता ने दर्ज कराई शिकायत
रिपोर्टों के मुताबिक, तल्हा मन्नान सहित अन्य स्टूडेंट्स के खिलाफ हिंदू रक्षा दल के जिला अध्यक्ष संजय आर्य ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में संजय आर्य ने कहा कि तल्हा मन्नान और अन्य लोग फिलिस्तीनी झंडा लिए हुए और फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. संजय आर्य का कहना है कि यह सब शहर की सामाजिक शांति और सद्भावना के लिए खतरा है.
इन धाराओं के तहत केस दर्ज
सोमवार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में मन्नान और नौ अज्ञात छात्रों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा) और 353(2) (सार्वजनिक शरारत के लिए बयान) के तहत एफआईआर दर्ज की गई.
तल्हा मन्नान पर लगे ये आरोप
बता दें कि तल्हा 18 अगस्त को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बाब-ए-सैयद गेट पर हालिया फीस वृद्धि के विरोध में धरने पर बैठे छात्रों का समर्थन करने पहुंचे थे. गले में फिलिस्तीनी झंडा लपेटे हुए, वह प्रदर्शन में शामिल हुए और कथित तौर पर छात्रों के साथ एकजुटता में नारे लगाए.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सिविल लाइंस सीओ सर्वम सिंह ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान दिए गए बयानों और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जा रही है. तल्हा मन्नान और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

