अमेठी (भेटुआ): मुंशीगंज थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव में सोमवार देर शाम शॉर्ट सर्किट से किसान के घर में आग लग गई. घर से धुआं व लपटें निकलती देख आसपास के लोगों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाया. आग से नगदी, अनाज, जानवर व गृहस्थी का अन्य सामान जलकर राख हो गया.
थाना क्षेत्र के घाटमपुर के दीनापुर मौजा के गांव निवासी रामचन्द्र परिवार के साथ रात में अपने परिवत के साथ घर में सो रहे थे. रात को अचानक 1 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई. आस-पास के लोगों ने रामचन्द्र के घर पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
सूचना पर पहुंचे रामचंद्र व उनके परिवार के लोग घर की हालत देख कर फफक पड़े. रामचंद्र के मुताबिक आग से घर में रखे नगदी, रजाई, गद्दे व गृहस्थी के साथ घर में बधी 2 बकरियां भी इस आग की चपेट में आ गईं. विकराल रूप में लगी आग से घर का पूरा सामान जलकर बर्बाद हो गया. घर में आग लगने से रामचंद्र व उसके परिवार के लोगों पर जैसे मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. पीड़ित परिवार की हालत देख गांव के लोगों व रिश्तेदारों ने उनकी मदद का भरोसा दिया है.
मदद के लिए आगे आये अधिकारी
आग लगने की सूचना मिलते ही गांव में तैनात ग्राम विकास अधिकारी दिग्विजय सिंह पीड़ित के घर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित को हर संभव मदद दिलाने के साथ ही खाने पीने की सामग्री उपलब्ध कराई.
उन्होंने कहा कि आग लगने से किसान का जहां सब कुछ खत्म हो गया है तो वहीं सरकार की योजना के माध्यम से सरकारी आवास सहित योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा.