हिजबुल्लाह के हमले में पांच इसराइली नागरिकों की मौत

बैरूत: इसराइल लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह के ठिकानों पर 8 अक्तूबर 2024 से भीषण हमले कर रहा है. इस बीच हिजबुल्लाह ने इसराइल पर भीषण हमले किए हैं. जिसमें कम से कम 5 इसराइली नागरिकों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग जख्मी हुए हैं. बीते दिनों हिजबुल्लाह ने इसराइल पर अपने हमले तेज कर दिए हैं. इसराइली अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

वहीं, हिजबुल्लाह के हमले में मारे गए सभी लोगों की पहचान हो चुकी है. लेबनान से किए गए मिसाइल हमले में चार विदेशी मजदूर मारे गए हैं. जबकि एक इसराइली नागरिक की मौत हुई है. हालांकि, इसराइली अधिकारियों ने यह नहीं बताया है कि हिजबुल्लाह के हमले में मारे गए चार विदेशी मजदूर किस देश के हैं.

गौरतलब है कि गाजा में युद्ध छिड़ने के बाद से ही हिजबुल्लाह लगातार इसराइल पर हमले कर रहा है. इस दौरान इसराइल ने भी बीच-बीच में जवाबी कार्रवाई की, लेकिन इसराइल पर हिजबुल्लाह लगातार मिसाइल हमले किए जा रहा था. इसी बीच इसराइल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी और हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर बमबारी की, जिसमें हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह समेत कई कमांडो मारे गए. जिसके बाद हिजबुल्लाह भी आक्रामक हो गया और इसराइल पर हमले करने लगा.

इसके साथ ही इसराइल ने गाजा की तरह लेबनान में भी जमीनी हमले की तैयारी शुरू कर दी और इसी महीने जमीन पर हमला करने की कोशिश शुरू कर दी. इस दौरान हिजबुल्लाह के लड़ाकों और इसराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के बीच झड़प हुई. एक ही दिन में कम से कम 33 इसराइली सैनिक मारे गए. जिसके बाद इसराइली सेना लेबनान में जमीन पर हमला करने के लिए संघर्ष कर रही है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसराइली सेना लेबनान में सिर्फ 5 किलोमीटर अंदर तक ही घुस पाई है. हिजबुल्लाह के लड़ाके इसराइल रक्षा बल (आईडीएफ) को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

बता दें कि गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से लेबनान में इसराइली हमलों में कम से कम 2,787 लोग मारे गए हैं और 12,772 घायल हुए हैं. इसमें ज्यादातर आम नागरिक मारे गए हैं.

spot_img
1,706FansLike
256FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe