Assam Muslim News: बीजेपी शासित प्रदेश असम से ईद- अल- अजहा के दिन से ही गौ मांस के फेंकने, कुर्बानी देने सहित अलग- अलग आरोपों के आधारों पर मुसलमानों को गिरफ्तार किया जा रहा है. हाल ही में असम के गोलपाड़ा में पांच मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को दी. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है और इन्हें किन आरोपों में गिरफ्तार किया गया है.
पांच मुसलमानों को किया गया गिरफ्तार
बता दें कि हिंदूवादी संगठन और बीजेपी के बड़े-बड़े नेता कुर्बानी को लेकर तरह- तरह के विवादित बयान दे रहे थे. इसके बाद यह मामला लगातार सुर्खियों में बना रहा था. इसके बाद से खासकर बीजेपी शासित प्रदेशों में मुसलमानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अब इसी आधार पर असम में पांच मुसलमानों को गिरफ्तार किया गया है.
असम के गोलपाड़ा से बोदिर अली, हजरत अली, तारा मिया, शाजमल मिया और जहांगीर अलोम को गिफ्तार किया गया है.
मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने लगाया आरोप
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि गोलपाड़ा जिले की लखीपुर पुलिस ने ईद-उल-अजहा के बाद सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए जानबूझकर मंदिर के पास गोमांस फेंकने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
‘सख्त कार्रवाई की जा रही है’
हेमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि गिरफ्तार किए पांचो लखीपुर, खाकीलामारी के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले हैं. और के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
पहले भी हेमंत बिस्वा सरमा ने लगाया आरोप
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि ईद-उल-अजहा के दौरान कई जगहों पर कथित तौर पर अवैध तौर पर मवेशियों की कु्र्बानी की गई थी. उन्होंने कहा था कि मांस के कुछ हिस्सों को असम में कई जगहों पर फेंक दिया गया था.