गोकशी के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

बिजनौर: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के लुत्फीपुर क्षेत्र में पुलिस ने गोकशी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से गोमांस और चार तमंचे बरामद किए गए हैं.

थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम पुलिस ने लुत्फीपुर तिराहे पर गोमांस ले जा रहे बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो वे पुलिस पर गोली चलाकर भागने लगे.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने घेराबंदी कर अकरम, सद्दाम, फुरकान, फहद और फरमान सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार लोगों के पास से 10 किलोग्राम गोमांस, चार तमंचे, चार कारतूस, चाकू आदि चीजें बरामद हुई हैं.

(इनपुट पीटीआई-भाषा)

spot_img
1,707FansLike
253FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe