Satyapal Malik Passed Away: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का आज यानी कि मंगलवार, 5 अगस्त को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने दोपहर 1:12 बजे अंतिम सांस ली. वे 78 साल के थे. सत्यपाल मलिक लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले लगभग तीन महीनों से अस्पताल में भर्ती थे.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबकि, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया. उनके निजी सचिव केएस राणा ने इसकी पुष्टि की.
सत्यपाल मलिक किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे
कई राज्यों के राज्यपाल रहने वाले सत्यपाल मलिक लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. 11 मई को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इन राज्यों के रहे राज्यपाल
सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर, बिहार, गोवा और मेघालय के राज्यपाल रहे. वहीं साल 2018 में ओडिशा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला.
इन्हीं को कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया गया था
सत्यपाल मलिक 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे थे. इसी दौरान 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया गया था.
सत्यपाल मलिक के निधन की खबर पर देश की राजनीति में शौक की लहर दौड़ गई. देश के कई बड़े नेताओं ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की.
दुष्यंत चौटाला ने क्या कहा?
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सत्यपाल मलिक के निधन पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कहा कि पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ जननेता सत्यपाल मलिक के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. वे हमेशा जनहित की बात निर्भीकता से रखते रहे. जननायक जनता पार्टी उनकी बेबाक राजनीति, किसान हितैषी सोच और सार्वजनिक जीवन में सादगी को सादर नमन करती है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ जननेता श्री सत्यपाल मलिक जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। वे हमेशा जनहित की बात निर्भीकता से रखते रहे। जननायक जनता पार्टी उनकी बेबाक राजनीति, किसान हितैषी सोच और सार्वजनिक जीवन में सादगी को सादर नमन करती है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।… pic.twitter.com/32ODPqDZKm
— Dushyant Chautala (@Dchautala) August 5, 2025
अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया
वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूर्व राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. भारतीय राजनीति ने एक ऐसा व्यक्तित्व खोया है जो सत्ता के सामने भी सच बोलने का साहस रखता था. वे न सिर्फ एक अनुभवी राजनेता थे, बल्कि देशहित के मुद्दों पर निडर होकर अपनी बात कहने वाले विरले नेताओं में से एक थे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह कठिन समय सहने की शक्ति दें.
पूर्व राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। भारतीय राजनीति ने एक ऐसा व्यक्तित्व खोया है जो सत्ता के सामने भी सच बोलने का साहस रखता था।
वे न सिर्फ़ एक अनुभवी राजनेता थे, बल्कि देशहित के मुद्दों पर निडर होकर अपनी बात कहने वाले विरले नेताओं में से एक थे।… pic.twitter.com/EXbe2HO5kI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 5, 2025