HomeराजनीतिJDS के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना रेप केस में दोषी करार... एमपी-एमएलए...

JDS के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना रेप केस में दोषी करार… एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला, सजा का ऐलान इस दिन होगा

प्रज्वल रेवन्ना के फार्म हाउस में काम करने वाली महिला ने रेवन्ना पर 2021 से बार-बार रेप करने और किसी को भी घटना के बारे में बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही कर्नाटक के पब्लिक प्लेसेस में कई पेन ड्राइव मिलीं थीं, जिसमें रेवन्ना अलग- अलग महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करते नजर आए थे.

Prajwal Revanna Rape Case: जेडीएस के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है. प्रज्वल रेवन्ना पर नौकरानी से बार- बार रेप करने का आरोप था. रिपोर्टों के मुताबिक, कोर्ट ने जैसे ही रेवन्ना को दोषी करार दिया वह फूट- फूट कर रोने लगे.

कर्नाटक की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को दोषी करार देने के बाद कहा कि सजा का ऐलान शनिवार यानी कि 2 अगस्त को किया जाएगा. रेवन्ना को पिछले साल ही गिरफ्तार किया गया है, तब से वह जंल में बंद हैं.

प्रज्वल रेवन्ना पर क्या है आरोप?

बता दें कि हासन जिले के होलेनरसीपुरा में स्थित प्रज्वल रेवन्ना के फार्म हाउस में काम करने वाली महिला ने पिछले साल अप्रैल में रेवन्ना के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित महिला ने रेवन्ना पर 2021 से बार-बार रेप करने और किसी को भी घटना के बारे में बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही प्रज्जवल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न के कई मामले भी दर्ज हैं.

कर्नाटक सरकार ने जांच के लिए SIT गठित की थी

मीडिया रिपोर्टों के मुताबकि, कर्नाटक के पब्लिक प्लेसेस में कई पेन ड्राइव मिलीं थीं. इसमें कई हजार वीडियोज थी, जिसमें रेवन्ना अलग- अलग महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करते नजर आए थे. इन वीडियोज के सामने आने के बाद राज्य के साथ- साथ भारी बवाल हुआ था. कई वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए थे. विवाद बढ़ने के बाद इस मामले की जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने SIT गठित की थी.

इसके बाद SIT ने जांच में खुलासा किया कि प्रज्वल ने 50 से ज्यादा महिलाओं का सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था. इनमें 22 साल से 61 साल तक की महिलाएं हैं.

पीएम मोदी ने रेप के आरोपी प्रज्वल रेवनन्ना के लिए चुनावी सभा की थी

बता दें कि यह मामले पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान सामने आया था. बीजेपी और जेडीएस ने कर्नाटक में साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था. इस दौरान पीएम मोदी ने रेप के आरोपी प्रज्वल रेवनन्ना के लिए चुनावी सभा की थी. इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी पर रेपिस्ट के लिए वोट मांगने का आरोप लगाया था.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe