Former Kerala Chief Minister V S Achuthanandan Passed Away: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज वामपंथी नेता वीएस अच्युतानंदन का आज यानी कि सोमवार, 21 जुलाई को निधन हो गया. वीएस अच्युतानंदन ने 101 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली. अच्युतानंदन को वीएस नाम से जाना जाता है साथ ही वह आठ दशक से लंबे समय तक वामदलों के सबसे मुखर वक्ता के तौर पर जाने जाते रहे.
हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में थे भर्ती
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, वीएस अच्युतानंदन लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे. हार्ट अटैक के बाद उन्हें अस्पाताल में भर्ती किया गया था. आज सुबह ही केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कई नेता उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे.
बता दें कि अच्युतानंदन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उन 32 नेताओं में से एक थे, जिन्होंने अलग राह अपनाकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की थी.
कौन थे वीएस अच्युतानंदन?
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री रहे वीएस अच्युतानंदन का जन्म 20 अक्टूबर 1923 को अलपुझा में हुआ था. बचपन में ही उन्होंने अपने माता- पिता को खो दिया था. गरीबी के कारण उन्होंने शुरूआत में दर्जी की दुकान में किया फिर एक कारखाने में काम करने लगे. इसी दौरान अच्युतानंदन वामपंथी आंदोलन से प्रभावित हुए और उसमें शामिल हो गए.
2006 से 2011 तक रहे मुख्यमंत्री
वीएस अच्युतानंदन ने साल 2006 से 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी. वे केरल विधानसभा में 15 वर्षों तक विपक्ष के नेता भी रहे. अच्युतानंदन 1939 में ट्रेड यूनियन के जरिये अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी. इसेक बाद वह साल 1940 में कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हो गए.
कई बड़े आंदलनों में रहे शामिल
बता दें कि वामपंथी नेता वीएस अच्युतानंदन ने कई बड़े आंदलनों में भाग लिया. साल 1946 में हुए पुन्नपरा-वायलार विद्रोह में वह मुख्य नेता थे. अच्युतानंदन आंदलनों के कारण पांच साल से ज्यादा समय तक जेल में भी रहे.