Israel West Bank Settlements: इजराइल ने हाल ही में वेस्ट बैंक में नई यहूदी बस्तियों की मंजूरी दी है. इजराइल के इस फैसले की कड़ी निंदा की जा रीही है. फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी सहित 14 देशों ने बुधवार, 24 दिसबंर को वेस्ट बैंक में नई यहूदी बस्तियों को मंजूरी देने के इजराइल के फैसले की निंदा की.
संयुक्त बयान में क्या कहा गया?
फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि हम, बेल्जियम, कनाडा, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, इटली, आइसलैंड, आयरलैंड, जापान, माल्टा, नीदरलैंड, नॉर्वे, स्पेन और यूनाइटेड किंगडम के देश, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में 19 नई बस्तियों को इजराइली सुरक्षा कैबिनेट द्वारा दी गई मंजूरी की निंदा करते हैं.
संयुक्त बयान में आगे कहा गया कि हम किसी भी तरह के कब्जे और बस्ती के विस्तार नीतियों का साफ तौर पर विरोध करते हैं.
इजराइल के दक्षिणपंथी वित्त मंत्री बेजलेल ने क्या कहा?
इजराइल के दक्षिणपंथी वित्त मंत्री बेजलेल स्मोट्रिच ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा है कि सरकार ने इन बस्तियों को मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि यह कदम फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है. लगभग आधे आउटपोस्ट वेस्ट बैंक के अंदरूनी हिस्से में स्थित हैं, जबकि बाकी ग्रीन लाइन के साथ कमोबेश समान रूप से फैले हुए हैं, जो इस क्षेत्र को इजराइल से अलग करती है.
‘इजराइल कर रहा है अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन‘
फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी सहित 14 देशों द्वारा बुधवार को जारी संयुक्त बयान में कहा कि ऐसे एकतरफा कदम “अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन” हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि इससे गाजा में लागू नाजुक सीजफायर को खतरा हो सकता है, खासकर उस समय जब मध्यस्थ युद्धविराम के दूसरे चरण को लागू कराने की कोशिश कर रहे हैं.
इन देशों ने इजराइल से अपील की कि वह इस फैसले को वापस ले और साथ ही बस्तियों के विस्तार को भी रोके. उन्होंने दोहराया कि वे “दो-राष्ट्र समाधान” पर आधारित एक व्यापक, न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, जिसमें इजराइल और फिलिस्तीन दोनों लोकतांत्रिक देश शांति और सुरक्षा के साथ एक-दूसरे के साथ रहें.

