नई दिल्ली: देश में आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व के मद्देनजर 5 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक सभी संरक्षित स्मारकों या स्थलों पर पर्यटकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क कर दिया है। देश में कुल 3692 ऐतिहासिक स्मारक व 50 संग्रहालय मौजूद हैं।
केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी इसकी जानकारी साझा की है। सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए रेड्डी ने एएसआई के एक बयान को साझा किया। इसमें लिखा है कि उत्सव के हिस्से के रूप में 5 से 15 अगस्त तक किसी भी टिकट वाले केंद्रीय संरक्षित स्मारकों के साथ-साथ पुरातत्व स्थल संग्रहालयों पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
'Azadi ka Amrit Mahotsav': Union Culture ministry announces free entry to all Archaeological Survey of India-protected monuments and sites across country from August 5 to 15
— Press Trust of India (@PTI_News) August 3, 2022
दरअसल पूरा देश 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस मौके पर हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से अपने प्रोफाइल पिक्च र पर तिरंगे वाली डीपी लगाने का आग्रह किया है।
—आईएएनएस

