G7 Appeals To India-Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात बने हुए है. दोनों तरफ से हमले जारी हैं. इसी बीच जी 7 देशों के विदेश मंत्रियों ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को तत्काल कम करने की अपील की. इसके साथ ही पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की.
‘हम दोनों देशों के नागरिकों की सुरक्षा के लिए बहुत चिंतित’
जी 7 ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के जी 7 विदेश मंत्री, यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि के साथ, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और भारत और पाकिस्तान दोनों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह करते हैं.
जी 7 ने आगे कहा कि आगे की सैन्य वृद्धि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए एक गंभीर खतरा है. हम दोनों देशों के नागरिकों की सुरक्षा के लिए बहुत चिंतित हैं.
‘तत्काल तनाव कम करने की अपील’
अपने बयान में जी 7 ने आगे कहा कि हम तत्काल तनाव कम करने का आह्वान करते हैं और दोनों देशों को शांतिपूर्ण परिणाम की दिशा में सीधे संवाद करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. हम घटनाओं पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं और एक स्थायी कूटनीतिक समाधान के लिए अपना समर्थन व्यक्त करते हैं.
पाकिस्तान लगातार कर रहा है फायरिंग
बता दें कि भारत द्वारा पाकिस्तान में बीते 6-7 मई की रात को किए गए एयरस्ट्राइक के बाद सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में गोलीबारी शुरू कर दी है. इस गोली बारी में अब तक पाकिस्तानी सीमा से सटे जम्मू-कश्मीर में दर्जनों से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. पाकिस्तान की गोलाबारी से आम लोगों के घरो को काफी नुकसान पहुंचा है.