Gaza Ceasefire Update: गाजा में इजराइल (Israel) लगातार नरसंहार कर रहा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से लगातार गाजा में सीजफायर को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं. इसी बीच कतर ने कहा कि हमास (Hamas) ने गाजा में संघर्षविराम के प्रस्ताव पर सकारात्मक जवाब दिया है. कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजेद अल-अंसारी (Majed al-Ansari) ने दोहा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. हालांकि इजराइल ने सीजफायर को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.
इजराइल ने नहीं दिया कोई बयान
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, कतर ने पुष्टि की है कि हमास ने गाजा में सीजफायर के प्रस्ताव पर सकारात्मक जवाब दिया है. इस प्रस्ताव में 60 दिनों का सीजफायर शामिल है. हालांकि, अब तक इजराइल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
माजेद अल-अंसारी ने कहा कि इस समय सबसे जरूरी बात यह है कि ऐसा समझौता हो जो दोनों पक्षों को शब्दों और मंशा दोनों के स्तर पर स्वीकार्य हो. हम पिछले कुछ दिनों से इसी पर काम कर रहे हैं.
‘अगर सीजफायर नहीं हुआ तो संकट और गहरा होगा’
कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे कहा कि हम एक बेहद संवेदनशील मानवीय मोड़ पर खड़े हैं. अगर यह प्रस्ताव विफल होता है, तो संकट और गहरा हो जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि कतर, मिस्र और अमेरिका जैसे वैश्विक साझेदार मिलकर संघर्षविराम समझौते को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे गए
इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा पट्टी में घुसकर हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 62,004 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 1,56,230 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.