Homeविदेशगाजा में इजराइली हमलों के बीच फैला नया वायरस... अल- शिफा अस्पताल...

गाजा में इजराइली हमलों के बीच फैला नया वायरस… अल- शिफा अस्पताल ने जारी की चेतावनी

गाजा के उत्तरी हिस्से में स्थित अल-शिफा अस्पताल के निदेशक मुहम्मद अबू सलमिया ने गुरुवार, 28 अगस्त को एक नई बीमारी को लेकर चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा कि गाजा में एक नया वायरस फैल रहा है, जो लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है.

Gaza New Virus: इजराइल गाजा में लगातार घातक हमले कर रहा है. इजराइली हमलों से गाजा पूरी तरह तबाह हो चुका है. हर दिन दर्जनों लोग मारे जा रहे हैं. निशानों बनाकर अस्पतालों में किए जा रहे हमलों से गाजा के स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति बुरी करह से प्रभावित हो चुकी है. इसी बीच गाजा के अल-शिफा अस्पताल के निदेशक मुहम्मद अबू सलमिया ने गाजा में एक नए वायरस फैलने की चेतावनी दी है. ये खबर गाजा के लोगों के परेशानियों को और बढ़ा रहा है.

अल-शिफा अस्पताल ने जारी की चेतावनी

गाजा के उत्तरी हिस्से में स्थित अल-शिफा अस्पताल के निदेशक मुहम्मद अबू सलमिया ने गुरुवार, 28 अगस्त को एक नई बीमारी को लेकर आपात चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा कि गाजा में एक नया वायरस फैल रहा है, जो लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है.

ये हैं लायरस के लक्षण

अबू सलमिया ने अपने बयान में कहा कि इस वायरस के लक्षणों में तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, नाक बहना, खांसी और हफ्ते भर से ज्यादा चलने वाला दस्त (डायरिया) शामिल है.

बदहाल हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था को लगा झटका

अबू सलमिया ने कहा कि हमारे पास इस वायरस का कारण पता लगाने के लिए टेस्ट नहीं हैं. लेकिन इस वायरस के फैलने कारण कुपोषण की वजह से कमजोर इम्यूनिटी, साफ पानी और साफ- सफाई की कमी और टेंटों में भीड़भाड़ से जुड़ा हुआ है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह नया वायरस पहले से ही बदहाल हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था को और बुरा कर रहा है.

बता दें कि इजराइली हमले से हर दिन दर्जनों मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इजराइली सेना के नाकाबंदी के कारण गाजा में भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं.

इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं

इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा पट्टी में घुसकर हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 62,263 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 159,266 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
16,800SubscribersSubscribe