HomeविदेशGaza में भुखमरी से और पांच की मौत... इजराइल गाजा को जानबूझकर...

Gaza में भुखमरी से और पांच की मौत… इजराइल गाजा को जानबूझकर भूख में धकेल रहा है, एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा

गाजा में भूखमरी से हो रही मौतों पर एमनेस्टी इंटरनेशनल का कहना है कि इजराइल गाजा में जानबूझकर भुखमरी फैलाने की रणनीति अपना रहा है.

Gaza News: इजराइल गाजा में लगातार जुल्म कर रहा है. इजराइली हमले और सेना की नाकाबंदी के कारण हर दिन दर्जनों से ज्यादा मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. इसी बीच पिछले 24 घंटों में गाजा में भूख और कुपोषण के कारण 5 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. वहीं इजराइली हमलों में 17 लोग मारे गए.

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में भूख और कुपोषण के कारण पांच फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, एमनेस्टी इंटरनेशनल का कहना है कि इजराइल गाजा में जानबूझकर भुखमरी फैलाने की रणनीति अपना रहा है.

इजराइल ने गाजा में हमले किए तेज

बता दें कि इजराइल ने गाजा के सबसे बड़े शहर पर कब्जा करने की योजना से पहले हमले तेज कर दिए हैं. आज यानी कि सोमवार, 18 अगस्त को सुबह से अब तक गाजा में कम से कम 17 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 8 लोग सहायता लेने आए थे.

हमास ने क्या कहा?

हमास ने इजराइल की उस योजना की निंदा की है, जिसमें गाजा शहर पर कब्जा और वहां की आबादी को जबरन हटाने की बात कही गई है. हमास ने इजराइल के शरण और मानवीय सहायता के वादों को “धोखा” बताया है.

गाजा में सीजफायर पर हो सकती है चर्चा

अल जजीरा ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि कतर के प्रधानमंत्री आज यानी कि सोमवार को मिस्र जा रहे हैं, जहां गाजा में युद्धविराम समझौते पर बातचीत होगी.

इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे गए

इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा पट्टी में घुसकर हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 62,004 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 1,56,230 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
16,800SubscribersSubscribe