HomeविदेशGaza में भूख से और दो लोगों की मौत.. अब तक भुखमरी...

Gaza में भूख से और दो लोगों की मौत.. अब तक भुखमरी के कारण 112 बच्चों समेत 271 लोग मारे गए

इंटरनेशनल मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, इजराइल ने गाजा सिटी पर हमले तेज कर दिए हैं और अब उस पर कब्जा करने की तैयारी कर रहा है.

Gaza Death Toll: इजराइल अपनी करतूतों से बाज नहीं आकर गाजा में लगातार जानलेवा हमले कर रहा है. इजराइली सेना के हमलों से हर दिन कई फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं दूसरी इजरपाइली सेना के नाकाबंदी के कारण गाजा पट्टी में भुखमरी के हालात बढ़ते ही जा रहे हैं. भूख की शिद्दत से बच्चें तड़प- तड़प कर मर रहे हैं. पिछले 24 घंटों के अंदर दो और लोग भुखमरी के कारण मारे गए. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानाकरी दी.

भूख से मरने वालों की संख्या 271 पहुंची

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में अकाल और कुपोषण के कारण दो और लोगों की मौत हो गई. इन दो मौतो के साथ ही गाजा में भुखमरी के कारण मरने वालों की कुल संख्या 271 हो गई है, जिनमें 112 बच्चे शामिल हैं.

इजराइल ने गाजा सिटी पर हमले किए तेज

अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल ने गाजा सिटी पर हमले तेज कर दिए हैं और अब उस पर कब्जा करने की तैयारी कर रहा है. इस कार्रवाई के चलते लगभग 10 लाख फिलिस्तीनी लोगों को जबरन अपने घरों से बेघर किया जा रहा है. साथ ही, फिलिस्तीनियों के घरों को योजनाबद्ध तरीके से तोड़ा जा रहा है.

हमास ने नेतन्याहू पर लगाया आरोप

वहीं हमास ने इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर आरोप लगाया है कि वे संघर्षविराम के लिए अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों की कोशिशों को नजरअंदाज कर रहे हैं और गाजा सिटी पर सैन्य कब्जा जारी रखे हुए हैं.

बता दें कि इजराइल के हमलों से गाजा में हालात भयावह हो गए हैं. इजराइल के इस सैन्य अभियान ने गाजा को बुरी तरह तबाह कर दिया है, और वहां भुखमरी जैसे हालात बन गए हैं.

इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं

इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा पट्टी में घुसकर हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 62,192 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 1,57,114 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
16,800SubscribersSubscribe