Homeविदेशगाजा में जंग के बाद तूफान और कड़ाके की ठंड ने मचाई...

गाजा में जंग के बाद तूफान और कड़ाके की ठंड ने मचाई तबाही.. दर्जनों फिलिस्तीनियों की मौत, कई इमारतें भी ढहे

फिलिस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी WAFA ने सिविल डिफेंस और एम्बुलेंस सूत्रों के हवाले से बताया कि उत्तरी गाजा के बीर अल-नाजा इलाके में एक घर गिरने से छह लोग मारे गए.

Gaza News: गाजा पिछले दो सालों से अधिक समय से जंग की मार झेल रहा है. इजराइली हमलों में लाखों गाजा के लोग प्रभावित हुए हैं और कई हजार लोगों की जानें जा चुकी है. इन्हीं गमों के बीच गाजा पट्टी में आए तूफान और कड़ाके की ठंड से 24 घंटे से भी कम समय में 14 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, साथ ही कई इमारतें भी ध्वस्त हो गए.

इमारतों के ढहने से कई लोगों की मौत

फिलिस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी WAFA ने सिविल डिफेंस और एम्बुलेंस सूत्रों के हवाले से बताया कि उत्तरी गाजा के बीर अल-नाजा इलाके में एक घर गिरने से छह लोग मारे गए. गाजा शहर में, रिमाल इलाके में एक दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि शाती शरणार्थी कैंप में इसी तरह की एक घटना में एक और व्यक्ति मारा गया.

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सिविल डिफेंस अधिकारियों ने कहा कि अब तक अल-करामा और शेख रादवान सहित पूरे इलाके में लगभग 15 घर गिर गए हैं.

तेज तूफान और बाढ़ ने पूरे टेंट कैंप तबाह कर दिए हैं. इस तबाही से गाजा के 22 लाख विस्थापित निवासियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. ये लोग पहले से ही लगभग दो साल तक इजराइली बमबारी झेल चुके हैं. रिपोर्टों के मुताबिक, डेर अल-बलाह, अल-मवासी और दक्षिणी समुद्र तट के किनारे हजारों परिवारों को बाढ़ के कारण शेल्टर छोड़कर भागना पड़ा.

इजराइल की पाबंदी के कारण हालात मुश्किल

UN एजेंसियों ने कहा है कि इजराइल द्वारा जरूरी सर्दियों की चीजों, जैसे टेंट, लकड़ी, वॉटर पंप और रेत की बोरियों पर लगाई गई कड़ी पाबंदियों के कारण हालात और भी खराब हो रहे हैं. लगभग 7,95,000 विस्थापित लोग अब निचले इलाकों में फंसे हुए हैं, जहां बाढ़ का पानी सीवेज के साथ मिल गया है. इससे गंभीर बीमारियों के फैलने का डर बढ़ गया है.

मानवीय संगठनों का कहना है कि कम से कम 3,00,000 टेंट की तुरंत जरूरत है, लेकिन ये उपलब्ध नहीं हो पा रही है क्योंकि इजराइल गाजा में आने वाली मदद पर आखिरी कंट्रोल रखता है. सहायता एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो ठंड, बीमारी और दूषित पानी से होने वाली मौतों में बढ़ोतरी हो सकती है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,500SubscribersSubscribe