Ghaziabad News: गाजियाबाद के कलेक्ट्रेट परिसर में नमाज पढ़े जाने पर विवाद हो गया है. इसे लेकर शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही कार्रवाई की मांग की है. वहीं लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस मामले पर विवादित बयान दिया है. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है..
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने की कार्रवाई की मांग की
पूरा मामला गाजियाबाद का है, जहां कलेक्ट्रेट परिसर में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हो गया. हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कड़ी चेतावनी दी. इसके साथ ही इन्होंने सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) कविनगर को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की.
‘ऐसी एक्टिविटी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी’
वहीं विश्व हिंदू परिषद गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने इस मामले पर कहा कि कलेक्ट्रेट जैसे संवेदनशील और प्रशासनिक परिसर में इस तरह की धार्मिक एक्टिविटी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.
इसके साथ ही आलोक गर्ग ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि खुले में नमाज पर रोक नहीं लगाई गई तो बजरंग दल के कार्यकर्ता उसी स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का विवादित बयान
वहीं इस मामले पर लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि जिहादी मानसिकता के लोग माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. इसके साथ ही जानकारी मिली है कि गाजियाबाद कलेक्ट्रेट में काम करने वाले कुछ लोग और बाहर से आए कुछ लोग वहां नमाज पढ़ते हैं.
#ghaziabad
कलेक्ट्रेट में नमाज पढ़ने की घटना पर भड़के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर,
कहा जेहादी मानसिकता के लोग बिगाड़ रहे है माहौल,
पूरे दिन आज मौके पर फ़ोर्स रहा तैनात, विश्व हिंदू परिषद ने इसके विरोध मे पुलिस को दिया था ज्ञापन।@BJP4UP @ghaziabadpolice @nkgurjar4bjp pic.twitter.com/9uKdbE9uYm— Sunil Gautam journalist 🇮🇳 (@iamsunilgautamm) July 4, 2025
‘यह जिहादी और वाहियात लोगों की हरकत’
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि इस मामले पर प्रशासन का ध्यान दिलाने के लिए बजरंग दल के लोगों ने बहुत ही अच्छा काम किया है. नमाज पढ़ने के मामले को लेकर विवादित बयान देते हुए गुर्जर ने कहा कि यह जिहादी और वाहियात लोगों की हरकत है. ऐसे लोगों को चिन्हित करके मुकदमा दर्ज हो और यदि वह सरकारी कर्मचारी हैं तो इनपर कठोर कार्रवाई हो. आगे कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में नमाज पढ़ना बेहद ही निंदनीय है.