Giriraj Singh controversial statement On Muslims: मुसलमानों के खिलाफ हमेशा विवादित बयान देकर सुर्खियों में बने रहने वाले बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने मुसलमानों के खिलाफ बेहद ही आपत्तिजनक बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने मुसलमानों को नमक हराम बताते हुए कहा कि मुझे नमक हरामों का वोट नहीं चाहिए. गिरिराज सिंह के इस बयान पर हंगामा मच गया है. मुस्लिम समुदाय और विपक्षी पार्टियां इस बयान का कड़ा विरोध जता रहे हैं. वहीं NDA की सहयोगी पार्टी JDU ने भी गिरिराज के बयान को गलत बताया है. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है…
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि केंद्राय मंत्री गिरिराज सिंह ने अरवल में एक चुनावी सभा के दौरान मौलवी से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कहा कि मैंने पूछा मौलवी साहब आयुष्मान कार्ड मिला? कहा, हां मिला. हिंदू- मुसलमान हुआ? कहा, नहीं हुआ? बड़ा अच्छा. आपने हमको वोट दिया था? कहा, हां दिया था. हमने कहा कि खुदा का नाम लेकर बोलिए तो कहा, नहीं दिया था.
मुसलमानों को नमक हराम बताया
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि हमने कहा नरेंद्र मोदी ने गाली दी थी? तो कहा, नहीं. हमने गाली दी थी? तो कहा, नहीं. मैंने कहा, तो मेरी गलती क्या थी? जो किसी के उपकार को ना उपकार माने, उसको क्या बोलते हैं? मैंने कहा मौलवी साहब, मुझे नमक हरामों का वोट नहीं चाहिए.
NDA की सहयोगी पार्टी JDU ने भी किया विरोध
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के मुसलमानों पर दिए विवादित बयान की कड़ी अलोचना हा रही है. NDA की सहयोगी पार्टी JDU ने बीजेपी नेता गिरिराज के बयान की निंदा की. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि गिरिराज सिंह का बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के खिलाफ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा सबको साथ लेकर चलने की बात की है, ना कि सिर्फ वोट के लिए कही है.
RJD ने गिरिराज सिंह को केंद्रीय कैबिनेट से हटाने की मांग की
आरजेडी (RJD) ने इस बयान के बाद गिरिराज सिंह को केंद्रीय कैबिनेट से हटाने की मांग की है. RJD राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध कुमार मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिरिराज सिंह जैसे लोगों को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए. लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि BJP नफरत की राजनीति में विश्वास करती है. चुनाव आते ही गिरिराज सिंह जैसे लोग जानबूझकर ऐसे भड़काऊ बयान देते हैं ताकि वोटों का ध्रुवीकरण किया जा सके.
अपने बयान पर गिरिराज सिंह ने क्या कहा?
वहीं इस बयान के बाद बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि “कुछ लोग (मुसलमान) कहते हैं कि उनके धर्म में हराम खाना गलत है. ये कहते हैं कि इस्लाम में मुफ्त का खाना हराम है. क्या वे 5 किलो अनाज नहीं ले रहे हैं? क्या हिंदुओं और मुसलमानों दोनों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला? क्या हिंदुओं और मुसलमानों दोनों को शौचालय नहीं मिले? क्या नल-जल योजना, गैस सिलेंडर या 5 किलो राशन में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कोई भेदभाव था?