Goa Night Club Fire: गोवा के अर्पोरा में स्थित “Birch by Romeo Lane” नाइट क्लब में शनिवार की रात भीषण आग लग गई थी, जिससे 25 लोगों की मौत हो गई. अब इस घटना की मुख्य वजह सामने आई है. पुलिस जांच के बाद खुलासा हुआ कि इलेक्ट्रॉनिक पटाखों के फोड़ने की वजह से आग लगी थी. इसकी जानकारी गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने दी. इस घटना के बाद नाइट क्लब के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है, वहीं चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
कैसे हुई घटना?
बता दें कि गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में शनिवार की रात 11 से 12 के बीच अचानक आग लग गई. रिपोर्टों के अनुसार, इस घटना के दौरान क्लब में लगभग सैकड़ों लोग थे. वहीं लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही थी. इसी बीच ये हादसा हो गया और जश्न नाइट गम में बदल गया.
पुलिस ने शुरूआती जांच में क्या बताया था?
पुलिस ने शुरूआती जांच में बताया था कि सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण क्लब में आग लगी थी. हालांकि घटना के एक दिन बाद सीएम प्रमोद सावंत ने आग लगने के असल कारणों को बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच से पता चला है कि आग इलेक्ट्रिकल पटाखों की वजह से लगी थी.
सीएम का बड़ा खुलासा
प्रमोद सावंत ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि कुछ लोग बाहर आ गए, लेकिन कुछ नहीं आ सके, जिसकी वजह से उनकी जान चली गई. घटना की पूरी जांच की जा रही है, और एक हफ्ते में रिपोर्ट मिल जाएगी. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि नाइट क्लब के चार स्टाफ मेंबर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है जिन्होंने नियमों को तोड़ते हुए क्लब को चलने दिया.
क्लब मालिक के खिलाफ FIR, चार लोग गिरफ्तार
इस घटना के बाद गोवा पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए मुख्य GM राजीव मोडक, GM विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया और गेट मैनेजर रियान्शु ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

