HomeदेशUP: गोरखपुर में ट्रेनी महिला सिपाहियों ने किया प्रदर्शन.. कहा- ट्रेनिंग सेंटर...

UP: गोरखपुर में ट्रेनी महिला सिपाहियों ने किया प्रदर्शन.. कहा- ट्रेनिंग सेंटर में कोई व्यवस्था नहीं, बाथरूम में लगे हैं कैमरे

गोरखपुर में लगभग 600 ट्रेनी महिला सिपाही ट्रेनिंग के लिए आई हुई हैं. ट्रेनिंग सेंटर की बदहाल व्यवस्था के कारण ट्रेनी महिला सिपाहियों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है.

Gorakhpur Naews: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहनगर गोरखपुर में ट्रेनी महिला सिपाहियों ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. ट्रेनी महिला सिपाहियों ने ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब यहां व्यवस्था नहीं थी तो क्यों बुलाया गया. वहीं इसके साथ ही एक ट्रेनी महिला सिपाही ने आरोप लगाया कि बाथरूम में कैमरे लगे हैं.

‘व्यवस्था नहीं थी तो हमें क्यों बुलाया गया’

गोरखपुर के PAC कैंप में लगभग 600 ट्रेनी महिला सिपाही ट्रेनिंग के लिए आई हुई हैं. ट्रेनिंग सेंटर की बदहाल व्यवस्था के कारण ट्रेनी महिला सिपाहियों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है. साथ ही वह खुले में नहाने के लिए मजबूर हैं. यहां की बुरी व्यवस्था के खिलाफ महिला सिपाहियों ने आज यानी कि बुधवार, 23 जुलाई की सुबह जमकर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि जब यहां व्यवस्था ही नहीं थी तो हमें क्यों बुलाया गया.

खुले में नहाने को मजबूर ट्रेनी महिला सिपाही

ट्रेनी महिला सिपाहियों ने आरोप लगाया कि यहां ना ही बिजली की सुविधा है न पानी की सुविधा है हमलोग खुले में नहा रहे हैं, आदमी यहीं से पार हो रहे हैं.

प्रभारी पर गंदी- गंदी गालियां देने का आरोप

एक महिला ट्रेनी सिपाही ने कहा कि हर जगह कैमरे लगे हुए हैं. यहां के प्रभारी गंदी- गंदी गालियां देते हैं. जब हमने कहा कि यहां व्यवस्था नहीं तो हमें क्यों बुलाया गया है, इस पर अधिकारियों ने कहा कि हमने नहीं बुलाया है. महिला ट्रेनी सिपाहियों ने कहा कि इस ट्रेंनिंग सेंटर में 250 लोगों की जगह है और 600 लोगों को बुला लिया गया है.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ट्रेनी महिला सिपाहियों के प्रदर्शन की खबर पर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के ट्रेनर और पुलिस अधिकारी पीएसी कैंपस में पहुंचे और स्थिति को सुधार करने का आश्वासन दिया.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe