यूपी में साढ़े चार लाख से ज्यादा युवाओं को दी गई सरकारी नौकरी : बीजेपी

संसद के बजट सत्र (parliament budget session) का आज तीसरा दिन है. लोक सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की गई. इस चर्चा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरफ से केंद्र की नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की गुणगान करते हुए हरीश द्विवेदी जो उत्तर प्रदेश के बस्ती से सांसद हैं उन्होंने कहा कि यूपी की योगी सरकार ने वर्ष 2017 से अबतक प्रदेश में युवाओं को साढ़े चार लाख से अधिक सरकारी नौकरी दी है.

यूपी सरकार ने सरकारी पदों पर नियुक्ति को पारदर्शी बनाया ताकि बिना भेदभाव और भ्रष्टाचार के युवाओं को रोजगार मिल सके. योगी सरकार में विभिन्न आयोगों से भी ढाई लाख से ज्यादा लोगों की भर्ती कर सरकारी नौकरी दी गई.

वहीं, बीजेपी के ही एक और सांसद कमलेश पासवान ने सदन में कहा कि योगी सरकार ने साढ़े चार साल में जितना विकास किया है पिछले 70 सालों में कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अभी चुनाव का समय है और अखिलेश यादव 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कर रहें लेकिन उनके समय में कभी भी बिजली सात घंटे से ज़्यादा नहीं आई. आजकल प्रदेश के लोगों को 24 घंटे बिजली मिलती है. उन्होंने दावा किया कि योगी ने प्रदेश में क़ानून स्थापित करने का काम किया है और आरोपी आजकल जेल में हैं और प्रदेश सुरक्षित हाथों में है.

राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर उच्च सदन में चर्चा में हिस्सा लेते हुए सदन में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया ‘राष्ट्रपति का यह अभिभाषण न तो कोई नीतिगत दस्तावेज है और न ही उसमें कोई दृष्टिकोण है. इसमें सरकार ने केवल अपनी उपलब्धियों का ही बखान किया है. जनता के बुनियादी मसले जैसे महंगाई, बेरोजगारी, अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय के लोगों के साथ ज्यादतियां आदि यथावत हैं जिनका इसमें कोई जिक्र ही नहीं है.’

सरकार पर ‘काम कम करने और प्रचार ज्यादा करने’ का आरोप लगाते हुए खड़गे ने कहा ‘आज लोकतंत्र खतरे में है. स्थिति यह है कि सच बोलने वाले को देशद्रोही करार दे दिया जाता है. बार बार हम पर सवाल उठाया जाता है कि हमने 70 साल में क्या किया? अगर हमने 70 साल में कुछ नहीं किया होता तो यह सवाल करने वाले लोग ऊंचे पदों पर नहीं बैठे होते.’

उन्होंने कहा कि सरकार को बहुत कुछ विरासत में मिला लेकिन वह ‘हमारे किए गए कामों का श्रेय स्वयं ले रही है और हम पर इतने साल तक कुछ नहीं करने का आरोप लगाती है.’

spot_img
1,710FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,500SubscribersSubscribe