Homeदेशसरकार ने अडानी से संबंधित 138 यूट्यूब वीडियो और 83 इंस्टाग्राम पोस्ट...

सरकार ने अडानी से संबंधित 138 यूट्यूब वीडियो और 83 इंस्टाग्राम पोस्ट हटाने का आदेश दिया.. जानें क्या है पूरा मामला?

समाचार पोर्टल न्यूज़लॉन्ड्री, द वायर और एचडब्ल्यू न्यूज़, पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता, अजीत अंजुम और रवीश कुमार, व्यंग्यकार आकाश बनर्जी और कंटेंट क्रिएटर ध्रुव राठी को अडानी एंटरप्राइज़ेज को कथित रूप से बदनाम करने वाले लेख और पोस्ट को हटाने का नोटिस मिला है.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को 12 न्यूज़ प्लेटफॉर्म और स्वतंत्र पत्रकारों को आदेश दिया है कि वे बिजनेसमैन गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइज़ेज को लेकर डाला गया कथित मानहानिकारक कंटेंट हटा दें. यह आदेश 6 सितंबर को दिल्ली की एक अदालत के फैसले के आधार पर दिया गया है.

इन्हें हटाने का मिला नोटिस

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रमुख समाचार पोर्टल न्यूज़लॉन्ड्री, द वायर और एचडब्ल्यू न्यूज़, पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता, अजीत अंजुम और रवीश कुमार, व्यंग्यकार आकाश बनर्जी और कंटेंट क्रिएटर ध्रुव राठी को अडानी एंटरप्राइज़ेज को कथित रूप से बदनाम करने वाले लेख और पोस्ट को हटाने का नोटिस मिला है.

138 यूट्यूब वीडियो और 83 इंस्टाग्राम पोस्ट हटाने का आदेश

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आदेश दिया है कि 138 यूट्यूब वीडियो और 83 इंस्टाग्राम पोस्ट को हटाया जाए. इनमें केवल जांच रिपोर्ट ही नहीं, बल्कि हास्य वीडियो और अडानी ग्रुप का साधारण ज़िक्र करने वाली पोस्टें भी शामिल हैं. इस नोटिस की कॉपी मेटा और गूगल को भी भेजी गई है, जो क्रमशः इंस्टाग्राम और यूट्यूब के मालिक हैं.

मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिस में दिल्ली की अदालत के उस आदेश का हवाला दिया गया है, जिसमें पांच पत्रकारों और तीन वेबसाइटों को अडानी एंटरप्राइज़ेज के खिलाफ कथित मानहानिकारक सामग्री प्रकाशित करने से अस्थायी रूप से रोका गया है.

इसी बीच पत्रकार अभिसार शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कहा कि मेरे उस शो को लेकर, जिसमें असम सरकार ने मेरे खिलाफ धारा 152, 196 और 197 के तहत केस दर्ज किया है, अडानी ग्रुप ने मेरे खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

अभिसार शर्मा ने आगे कहा कि अब मुझे यूट्यूब की ओर से एक कोर्ट आदेश के आधार पर वीडियो हटाने का नोटिस मिला है. इस आदेश में मेरे द्वारा अडानी पर बनाए गए सभी वीडियो के साथ-साथ ध्रुव राठी, रवीश कुमार, आकाश बनर्जी, अजीत अंजुम और दीपक शर्मा के वीडियो भी शामिल हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe