भारतीय छात्र नवीन की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार: कांग्रेस

कांग्रेस ने यूक्रेन में भारतीय छात्र नवीन की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और इसके लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया. कांग्रेस ने कहा कि सरकार अपने नागरिकों को समय पर निकालने में विफल रही और लापरवाही की.

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. रागिनी नायक ने पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नवीन की मौत के लिए भारत सरकार जिम्मेदार है. अगर उन्होंने समय पर कार्रवाई की होती तो देश का एक होनहार छात्र नहीं खोया होता. उन्होंने कुछ छात्रों के अपहरण की खबरों पर भी चिंता व्यक्त की.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि केंद्र को रूस के हमले से बुरी तरह प्रभावित पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने की अपनी स्पष्ट रणनीति के बारे में उनके परिवारों को बताना चाहिए.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘और त्रासदी ना हो इसके लिए केंद्र सरकार को बताना होगा कि अब तक कितने छात्रों को बचाकर ला चुके हैं? कितने अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं? हर क्षेत्र के लिए विस्तृत निकासी योजना क्या है?’

राहुल गांधी ने कहा, ‘इन परिवारों को एक स्पष्ट रणनीति बताना हमारी ज़िम्मेदारी है.’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि जब यूक्रेन में भारतीय छात्र बमों और मिसाइलों की जद में हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘जब यूक्रेन में हज़ारों बच्चे बमों और मिसाईलों के प्रहार के दायरे में हैं… तब उनका (मोदी का) ‘आनंद’ चुनाव प्रचार में है? कई दिनों से बंकरों में भूखे प्यासे, खुले आसमान के नीचे बर्फबारी में, भीषण बमबारी में फ़ँसे हज़ारों बच्चों की ज़िन्दगी ख़तरे में क्यों है मोदी जी?’

रूसी हमले के बाद युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के भारत के अभियान ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत पिछले 24 घंटों में भारत के लिए छह उड़ानें रवाना हुई हैं.

‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत भारतीयों को जमीनी सीमा चौकियों के जरिए यूक्रेन से निकलने के बाद हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया से हवाई मार्ग से स्वदेश लाया जा रहा है.

बता दें कि यूक्रेन पर रूसी हमले जारी हैं जिसमें भारतीय छात्र नवीन ज्ञानगौडर की मौत हो गई थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.

(पीटीआई-भाषा से इनपुट के साथ)

spot_img
1,705FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,700SubscribersSubscribe