मदनपुर खादर इलाके में 2022 से काम कर रही हमारी सदा ट्रस्ट ने बीते रविवार, 3 अगस्त 2025 को अपने राइजिंग स्किल डेवलपमेंट सेंटर (RSDC) में युवा करियर प्लानिंग मीट का आयोजन किया. इस सेशन का उद्देश्य कक्षा 10वीं से ग्रेजुएशन तक के छात्रों के भविष्य के लक्ष्यों को समझना था. यह पहल इलाके में एक जागरूकता और युवाओं को सही दिशा में बढ़ाने के ट्रस्ट के लगातार प्रयासों का हिस्सा थी.
दर्जनों छात्र हुए शामिल
इस सेशन से पहले हमारी सदा ट्रस्ट के स्वयंसेवकों और टीम के सदस्यों ने इलाकों में जाकर और पर्सनली कॉन्टेक्ट कर 100 से ज्यादा छात्रों से संपर्क किया. इस प्रयासों का परिणाम यह हुआ कि 22 उत्साही छात्र इस सत्र में शामिल हुए और अपने भविष्य के करियर के बारे में अपने सपनों, उलझनों और लक्ष्यों को शेयर किया.
सेशन का नेतृत्व हमारी सदा ट्रस्ट के संस्थापक मोहम्मद इरशाद आलम ने किया, जिन्होंने छात्रों का स्वागत किया और इस सेशन में भाग लेने के लिए उनकी तारीफ की.
स्टूडेंट्स ने भविष्य के प्लांनिंग के बारे में बताया
इस सेशन की चर्चा के दौरान कई छात्रों ने अपना परिचय दिया और अपने करियर के लक्ष्यों को खुलकर साझा किया. हालांकि उनकी बातों से यह लगा कि कई छात्र भविष्य की प्लानिंग के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कई स्टूडेंट्स ने दो- दो लक्ष्यों के बारे में बताया, जैसे कि शिक्षक और वकील दोनों बनना चाहते थे. वहीं अन्य ने सिविल सेवा या चिकित्सा जैसे महत्वाकांक्षी क्षेत्रों में जाने का लक्ष्य रखा है. लेकिन उनके पास सही मार्गदर्शन और अध्ययन योजनाओं का अभाव था.
मोहम्मद इरशाद आलम ने क्या कहा?
मोहम्मद इरशाद आलम ने धैर्यपूर्वक प्रत्येक छात्र की बात सुनी और उनकी व्यक्तिगत शंकाओं का समाधान किया. उन्होंने स्पष्ट दिशा, सही संसाधनों की पहचान और ध्यान भटकने पर भी ध्यान केंद्रित रखने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने स्टूडेंट्स को आश्वस्त किया कि ट्रस्ट उनकी एकेडमिक यात्रा में सहयोग करता रहेगा.
यह सेशन 31 मई 2025 को आयोजित करियर काउंसलिंग सेशन के कड़ी में आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य नए नामांकित छात्रों को व्यक्तिगत सहायता प्रदान करना था. युवा करियर नियोजन बैठक का उद्देश्य युवा मस्तिष्कों को उनके लक्ष्यों को स्पष्ट करने और उनके पेशेवर भविष्य की ओर आत्मविश्वास से भरे कदम उठाने में मदद करके उन्हें और अधिक सशक्त बनाना था.
आगे भी ऐसे सेशन का होगा आयोजन
बता दें कि हमारी सदा ट्रस्ट आगे भी ऐसे सत्रों की भी योजना बना रहा है, जहां स्टूडेंट्स को अनुभवी करियर परामर्शदाताओं और क्षेत्र विशेषज्ञों से व्यक्तिगत मार्गदर्शन और शैक्षणिक मार्गदर्शन प्राप्त होगा.
युवा करियर प्लानिंग मीट कार्यक्रम स्वयंसेवकों नाजिया और मुस्कान के साथ-साथ ट्रस्ट के समर्पित कर्मचारियों के प्रयासों के बिना सफल हुआ, जिन्होंने छात्रों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया और प्रोग्राम को बेहतर बनाने में अपना योगदान दिया.